सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता छिंदवाड़ा पहुंचे, धर्मसभा को करेंगे संबोधित
Announcement : छिंदवाड़ा। राम मंदिर मामले में मंदिर पक्ष की ओर से अधिवक्ता रहे विष्णु शंकर जैन शुक्रवार को छिंदवाड़ा पहुंचे।
वे सकल जैन समाज एवं भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति के आमंत्रण पर छिंदवाड़ा आए हैं।
छोटी बाजार स्थित राम मंदिर प्रांगण में वे शुक्रवार शाम आयोजित धर्मसभा को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करेंगे।
ये हैं विष्णु शंकर जैन
विष्णु शंकर जैन सुप्रीम कोर्ट के प्रसिद्ध वकील हैं। वे मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ज्ञानवापी मंदिर
का केस लडऩे को लेकर जाने जाते हैं। इसके साथ ही राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मुद्दा,
कुतुब मीनार परिसर विवाद, मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद में भी सनातन पक्ष के वकील हैं।
वे तब भी खूब चर्चाओं में आए जब उन्होने ताजमहल के बारे में तर्क दिया कि यह एक शिव मंदिर है।
वक्फ बिल को लेकर बोले- यह एक प्रभावी कानून

छिंदवाड़ा में विष्णु शंकर जैन ने सनातन के मुद्दों पर पत्रकारों से अपनी बातें साझा कीं।
वक्फ बिल पर बोलते हुए श्री जैन ने कहा कि वक्फ बोर्ड से संबंधित मामले की सुनवाई
आगामी 16 तारीख को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली है। इसमें हम भी भाग लेंगे।
वक्फ को अभी भी कुछ असीमित अधिकार प्राप्त हैं और कुछ ऐसे प्रावधान बचे हैं जो असंवैधानिक हैं।
उन्होने कहा कि इस संबंध में हम वक्फ एक्ट 1995 को चुनौती देने जा रहे हैं।
इसके साथ ही वक्फ संशोधन एक्ट 2025 के कई प्रावधानों का हम पूर्ण समर्थन करते हैं।
यह एक बहुत अच्छा और प्रभावी एक्ट है। जो प्रावधान अभी भी सुधार की आवश्यकता रखते हैं,
उनके लिए हम सुप्रीम कोर्ट का ध्यान आकर्षित करेंगे।

Read More…Question : कमलनाथ का सवाल; क्या लोकतांत्रिक प्रक्रिया सुरक्षित है ?
Read More…Appreciation : CCTV फुटेज खंगाले और ढूंढ लाए 3 लाख का गुम कंगन