Attention : सावधान! छतरी लगाकर सिम बेचने वालों को परखें, वरना आपके साथ हो सकती है बड़ी ठगी

भोपाल साइबर क्राइम ब्रांच पुलिस ने ठगी मामले में दो आरोपी टीकमगढ़ से किए गिरफ्तार

Attention : अक्षर भास्कर, भोपाल। अगर आप बाजार में सड़क किनारे छतरी लगाकर सिम बेचने वालों से कोई सौदा कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए।

क्योंकि सिम की डी केवायसी करने के नाम पर उसकी फर्जी सिम भी तैयार की जा रही है।

जिससे लोगों को बड़े स्तर पर ठगा जा रहा है। भोपाल की साइबर क्राइम ब्रांच पुलिस ने ऐसे ही एक बड़ी ठगी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

इससे पहले पुलिस इस तरह की ठगी करने वाले गिरोह के 5 सदस्यों को पकड़ चुकी है।

भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र के हवाले से मिली अधिकृत जानकारी के मुताबिक इंस्टाग्राम पर विज्ञापन के माध्यम से आई-फोन कम कीमत में बेचने के नाम पर ठगी करने वाले संगठित गिरोह के सरगना को फर्जी सिमकार्ड उपलब्ध कराने वाले दो आरोपी मोहम्मद शाहरुख और नीलेश यादव सायबर क्राईम ब्रांच भोपाल के हत्थे चढ़े हैं।

इन्हें पुलिस टीकमगढ से गिरफ्तार करके लाई है।

मंगलवार को पुलिस ने बताया कि ये आरोपी फर्जी सिमो को सायबर अपराधियों को उपलब्ध कराते थे।

इस मामले में भोपाल क्राइम डीसीपी अखिल पटेल और एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन और एसीपी क्राइम सुजीत तिवारी के दिशा निर्देशन में क्राईम ब्रान्च की टीम ने ये दो पीओएस एजेंट गिरफ्तार किए हैं।

पुलिस ने बताया कि 13 मई को फरियादिया हिना खान (परिवर्तित नाम) निवासी भोपाल के द्वारा सायबर क्राइम भोपाल में लिखित शिकायत आवेदन दिया गया कि फरियादिया के द्वारा इंस्टाग्राम आईडी इंटीग्रिटी मोबाइल पर मोबाईल बेचने का विज्ञापन देखा।

Read More… Illegal Mining : ग्रामीणों की शिकायत के बाद एसडीएम ने लिया एक्शन, 22 ट्राली अवैध रेत का स्टॉक जप्त

जिसे बुक करने के बाद आवेदिका को एक व्हाट्सएप के उपयोगकर्ता द्वारा मोबाईल बुकिंग के पैसे ट्रांसफर करवाने के लिये बोला गया।

बाद में आवेदिका के साथ व्हाट्सएप कॉल कर कस्टम-पे, रिफण्ड के नाम पर अलग-अलग माध्यम से कुल 1 लाख 88 हजजार 999 रूपये की धोखाधडी की गई।

पुलिस ने जांच के बाद इस मामले में केस रजिस्टर्ड कर विवेचना तेज की।

जिसके बाद पहले 5 आरोपी गिरफ्तार किए और अब 2 आरोपी दबोचे गए हैं।

तरीका-ए-वारदात

आरोपी हाट बाजार व भीडभाड वाले स्थानों पर छतरी लगाकर सिम बेचने का काम करते हैं।

इनके द्वाारा सिम खरीदने वाले ग्राहकों को 1 सिम केवायसी के माध्यम से एक्टिव कर प्रदान कर दी जाती है।

इसके तुरन्त बाद इनके द्वारा उसी ग्राहक के नाम पर डी-केवायसी के माध्यम से एक अतिरिक्त सिम एक्टिव कर अपने पास रख ली जाती है।

Read More… Loksabha Election 2024 : पूर्व महापौर के वार्ड से ही दो बूथ हार गई भाजपा!

उस सिम को सायबर अपराधियों को महंगे दामों पर बेच दिया जाता है।

जिसके माध्यम से सायबर ठगी की जाती है।

ये सामान किया जब्त

टीकमगढ से गिरफ्तार आरोपियों से अपराध में प्रयुक्त 10 मोबाइल फोन, 68 सिम कार्ड, 2 बैंक पासबुक, 05 चेक बुक, 03 मोबाइल बिल बुक एवं 10 विभिन्न बैंको के एटीएम कार्ड जप्त किये गये।

अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

आरोपियों को जानिए

इस वारदात में पुलिस ने जिन आरोपियों को पकड़ा है उनमें मोहम्मद शाहरूख पिता नशीम खान निवासी टीकमगढ़ जो कि ग्रेजुएट है और पीओएस एजेन्ट है, जो डी-केवायसी से सिम एक्टिव कर अन्य आरोपियों को उपलब्ध कराता था।

इसके अलावा नीलेश यादव पिता पुन्ट्टाई यादव निवासी टीकमगढ़ है जो के 10 वीं तक पढ़ा है और पीओएस एजेन्ट है।

ये सिम एक्टिव चैक करके अन्य सायबर आरोपियों को उपलब्ध कराता था।

पहले ये गिरफ्तार

ठगी मामले में पुलिस ने पहला आशीष यादव पिता ब्रज बिहारी यादव निवासी गणेशपुरा जिला टीकमगढ़, जिसका वर्तमान पता साउथ एक्सटेंशन दिल्ली है।

ये ग्रेजुएट है और इंस्टाग्राम पर विज्ञापन देकर ग्राहकों से वाट्सअप के माध्यम से संपर्क करता था।

इसका खास काम फर्जी बिल तैयार कर भेजना था। इसे गिरफ्तार किया गया।

इसके साथ इस मामले में अंकित नामदेव पिता दिनेश चंद्र नामदेव टहरौली जिला झांसी उत्तर प्रदेश, जिसका हाल निवास गुरसराय जिला झांसी है को भी गिरफ्तार किया गया।

साथ ही इस मामले में आरोपी अंकित कुमार पिता सुरेश कुमार निवासी ऐरच तहसील ठहरौली जिला झांसी, अभिषेक यादव पिता भारत सिंह यादव निवासी सेंदरी जिला निवाड़ी की भी गिरफ्तारी हो चुकी है।

सभी आरोपियों को अदालत ने जेल भेज दिया है।

यह कर सकते हैं आप

सायबर काईम संबंधित घटना घटित होने की सूचना भोपाल सायबर क्राइम के हेल्पलाइन नम्बर 9479990636 अथवा राष्ट्रीय हेल्पलाईन नंबर 1930 पर देना चाहिए ताकि ठगों को पुलिस पकड़ सके और आप साइबर फ्रॉड के जाल में फंसने से बच सकें।

Spread The News

2 thoughts on “Attention : सावधान! छतरी लगाकर सिम बेचने वालों को परखें, वरना आपके साथ हो सकती है बड़ी ठगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *