Morena News : सिपाही ने युवक से की मारपीट, घायल की शिकायत दर्ज कराने की बजाय सुलह के लिए दबाव बना रही पुलिस

एमएस रोड पर कोर्ट चौराहे के पास की घटना, देर शाम तक नहीं करवाया मुलाहजा

Morena News : अक्षर भास्कर, मुरैना। कोतवाली थानांतर्गत एमएस रोड पर कोर्ट चौराहे के पास एक यातायात सिपाही ने ट्रेक्टर सवार युवक के साथ मारपीट कर दी।

मारपीट में युवक घायल हो गया। मामले में शिकायत करने कोतवाली थाने पहुंचे युवक को घंटों बैठाए रखा गया, यहां तक कि देर शाम तक उसका मुलाहजा भी नहीं करवाया गया।

घटना रविवार दोपहर तकरीबन 2 से 2.30 बजे के बीच की बताई जाती है।

Read More… Human Trafficking : एमपी से अपहरण करके राजस्थान में बेची जा रहीं नाबालिग, मानव तस्करों तक पहुंची पुलिस, 3 गिरफ्तार

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ग्राम लल्लू बसई निवासी अंकित तोमर अपने रिश्तेदार के साथ पुराना ट्रेक्टर बदलकर नया ट्रेक्टर लेने जा रहा था। उसी दौरान दोपहर लगभग 2 से 2.30 बजे के बीच जब वह पुराना ट्रेक्टर लेकर कोर्ट चौराहा से गुजर रहा था तभी वहां मौजूद यातायात पुलिस कर्मी ने उन्हें रुकने का इशारा किया।

वे ट्रेक्टर साइड में लगा रहे थे तभी यातायात कर्मी ट्रेक्टर पर चढ़ गया और अंकित के साथ मारपीट करने लगा।

मारपीट के दौरान अंकित को चोटें आईं और उसे खून निकलने लगा।

यातायात सिपाही ट्रेक्टर सहित अंकित को कोतवाली ले आया।

घायल अंकित का पुलिस ने न मुलाहजा करवाया न ही उपचार।

इतना ही नहीं कोतवाली पुलिस आरोपी यातायात पुलिसकर्मी के खिलाफ शिकायत भी दर्ज नहीं कर रही है।

देर शाम लगभग 9.15 बजे तक पीडि़त के परिजन कोतवाली टीआई आलोक परिहार के समक्ष आरोपी यातायात पुलिसकर्मी के विरुद्ध शिकायत दर्ज करने की मांग करते रहे लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई करने तैयार नहीं थी।

नेम प्लेट हटाई पुलिस कर्मी ने

इस घटना के तत्काल बाद आरोपी यातायात पुलिस कर्मी ने अपनी वर्दी पर लगी नेम प्लेट हटा ली ताकि उसकी पहचान न हो सके।

पीडि़त के बार-बार पूछने के बावजूद वह अपना नाम नहीं बता रहा था उल्टा पुलिसिया रौब झाडऩे में कोई कसर नहीं छोड़ रहा था।

Read More… Attention : सावधान! छतरी लगाकर सिम बेचने वालों को परखें, वरना आपके साथ हो सकती है बड़ी ठगी

टीआई नहीं उठा रहे फोन

इस मामले में जानकारी लेने के लिए टीआई कोतवाली मुरैना आलोक परिहार से मोबाइल पर संपर्क के बार-बार प्रयास किए गए लेकिन उन्होने फोन नहीं उठाया।

टीआई ने जमकर धमकाया!

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीडि़त के परिजन जब कोतवाली पहुंचे तब टीआई आलोक परिहार ने उन पर सुलह के लिए जमकर दबाव बनाया और आखिरकार कोई कार्रवाई नहीं की।

यहां तक कि जब पीडि़त के भाई ने बताया कि वह फौज में नौकरी करता है तो टीआई का कहना था कि ‘ऐसे फौज वाले ढेर आते हैं’ इसके अलावा उन्होने कई धाराएं गिनाते हुए पीडि़त के परिजनों को धमकाने का प्रयास भी किया।

इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मुरैना पुलिस कितनी गंभीरता से काम कर रही है।

Spread The News

2 thoughts on “Morena News : सिपाही ने युवक से की मारपीट, घायल की शिकायत दर्ज कराने की बजाय सुलह के लिए दबाव बना रही पुलिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *