कुछ ही देर में शुरू होगा ऐतिहासिक भुजलिया चल समारोह
Bhujaliya Utsav Chhindwara : छिंदवाड़ा। प्रदेश भर में प्रसिद्ध छोटी बाजार के भुजलिया चल समारोह का आरंभ मंगलवार को दोपहर 12 बजे होगा।
भुजलिया उत्सव समिति के अध्यक्ष ट्विंकल चरणागर एवं सचिव कुशल शुक्ला ने बताया कि चल समारोह में पारंपरिक शैला नृत्य, बजरंगबली, भोलेनाथ की बारात विशेष आकर्षण का केंद्र होंगी।
इसके साथ ही प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी चल समारोह में आला-ऊदल, पृथ्वीराज चौहान की सेना एवं चंद्राबली भी उपस्थित होंगे।
चल समारोह दोपहर 12 बजे स्थानीय छोटी बाजार से प्रारंभ होकर मेन रोड, गोलगंज, आजाद चौक पहुंचेगा।
इसके उपरांत करबला चौक होते हुए चल समारोह अपने समापन स्थल बड़ा तालाब पहुंचेगा।
जहां समिति के वरिष्ठ सदस्यों एवं जन प्रतिनिधियों का सम्मान समिति द्वारा किया जायेगा।
कार्यक्रम ने मुख्य अतिथि बन्टी विवेक साहू, कार्यक्रम अध्यक्ष विक्रम अहके, विशेष अतिथि गंगा प्रसाद तिवारी, जिला भाजपा अध्यक्ष शेषराव यादव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री दीपक सक्सेना अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित होंगे।
इसके साथ ही बड़ा तालाब में ही आला-ऊदल एवं पृथ्वीराज चौहान की सेना के बीच प्रतीकात्मक युद्ध का मंचन किया जायेगा।
इसके उपरांत भुजलिया का विसर्जन के साथ कार्यक्रम सम्पन्न होगा।
कार्यक्रम में समिति के संरक्षक कस्तूरचंद जैन, राजू चरणनागर, सतीश दुबे लाला, अरविंद राजपूत, संतोष सोनी, राकेश चौरसिया,
भोला सोनी, रोहित द्विवेदी सहित सभी पदाधिकारी अभिषेक गोयल, अम्बर साहू, चंकी बाऊस्कर, मयूर पटेल, सौरभ चौरसिया, शेखर शर्मा, अमित राजपूत, गौरव चौरसिया, मयंक चौरसिया,
आशु चौरसिया, आकाश बिसेन, सावन जैन, ऋषभ स्थापक, गोलू सोनी, अनुज चौरसिया, दीपक गुप्ता, सुमित दुबे, रुद्रांश राजपूत, कान्हा ठाकुर, समकित जैन, आकाश सोलंकी, तेजस्व चौरसिया,
विपिन सोनी, आयुष राजपूत, राहुल सोनी, ध्रुव सोनी, सचिन सोनी, छोटू ठाकुर, अमित जैन, अंशुल जैन, अमित विश्वकर्मा अनुज विश्वकर्मा, मोहित सिंगारे, तेजस चौरसिया, गौतम सोलंकी सुजल सोनी,
ऋषभ ताम्रकार, कृष्णा चौरसिया, अनव चौरसिया, नानू बारापत्रे निस्सू नामदेव, नमन साहू, पार्थ द्विवेदी, अभय पटेल, हर्षित समनपुरे, हिमांशु यादव, समर्थ चौरसिया, निखलेश विश्वकर्मा,
पंकज पांडे सहित समिति के अन्य सदस्यों ने शहर के धर्म प्रेमी जनों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने कहा है।
छिंदवाड़ा में प्राचीन है भुजलिया का इतिहास
छिंदवाड़ा में इस वर्ष भुजलिया उत्सव का त्यौहार भादप्रद कृष्ण पक्ष एकम तिथि को भगवान श्री हरि विष्णु जी द्वारा महाराजा बली को दिये वरदान से श्री विष्णु को महाराज बली ने अपने निवास पर रोक लिया।
वचन वरदान के कारण श्री हरि को रुकना पड़ा। तब माता श्री महालक्ष्मी ने बली को रक्षा सूत्र बाँधा तब से रक्षाबंधन मनाया जाता है।
12वीं शताब्दी में पृथ्वीराज चौहान ने महोबा वर्तमान में उत्तर प्रदेश को घेर लिया और चन्द्रावली ऊदल आल्हा की बहन का हरण करने और वरदानी वस्तुयें मांगने से नाराज ऊदल ने पृथ्वीराज के बारह लड़कों सहित लाखों की सेना को खदेड़ दिया।
उसी शूरवीरता को स्मरण करते हुए बहन की रक्षापर्व को शौर्य स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है।
छिंदवाड़ा में यह परम्परा सैकड़ो वर्ष पुरानी है तथा 1978 से सार्वजनिक भुजलिया उत्सव, श्री बड़ी माता मंदिर छोटी बाजार से मनाई जाती है।
शौर्य की समझ और रक्षाबंधन के महत्व को जनमानस के साथ मनाया जाता है।
बदली रहेगी यातायात व्यवस्था
भुजलिया उत्सव चल समारोह को लेकर पुलिस प्रशासन ने विशेष ट्रैफिक व्यवस्था बनाई है।
पुलिस विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार चल समारोह पाटनी धर्मशाला, गणेश चौक, दुर्गा चौक, पुराना पावर हाउस, बड़ी माता मंदिर गोलगंज जैन मंदिर, राज टाकीज, आजाद चौक, दीवानचीपुरा, अकबरी मस्जिद, करबला चौक, पुराना बैल बाजार, रूट से भ्रमण कर बड़ा तालाब पहुंचेगा।
इस दौरान यातायात चौक की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनो का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
वाहन चालकों एवं आमजनों की सुविधाओं के लिए यातायात डायवर्सन व्यवस्था बनाई गई है।
नो एंट्री का समय
20 जुलाई को शहर मे भारी वाहनों का प्रवेश प्रात: 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
इस दौरान किसी भी प्रकार के भारी वाहनों (अनुमति या गैर अनुमति प्राप्त वाहनो) को शहर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
शासकीय कार्यों, अत्यावश्यक सेवाओं में लगे वाहन थाना प्रभारी यातायात छिंदवाड़ा से पूर्व अनुमति प्राप्त कर निर्धारित मार्ग से आवागमन करेंगे।
डॉयवर्सन मार्ग
भुजलिया जुलूस मुख्य मार्ग पर होने की स्थिति में आवश्यकता अनुसार पाटनी पेट्रोल पंप, लालबाग चौक, ऊंटखाना तिराहा, पुलिस लाइन गेट से यातायात चौक की ओर वाहनों का प्रवेश पूर्णत: बंद रहेग।
Read More…Kanafoosee : अब ‘अपनों’ पर ही निशाना साध रहा नितिन!
इस स्थिति में नरसिंहपुर से छिंदवाड़ा की ओर आने वाले यात्री वाहन खापाभाट तिराहे से एसपी ऑफिस धरमटेकड़ी वीआईपी रोड खजरी चौराहा, देव होटल होते हुये बस स्टेंड आयेंगे तथा इसी मार्ग से वापस जाएंगे।
सिवनी से छिंदवाड़ा आने वाले यात्री वाहन पाटनी पेट्रोल पंप चौराहे लालबाग चौक, पीजी कालेज, वीआईपी रोड खजरी चौराहा, देव होटल होते हुये बस स्टेंड आयेंगे तथा इसी मार्ग से वापस जाएंगे।
भुजलिया जुलूस के समय दो पहिया चौपहिया वाहन आवागमन हेतु पाटनी पेट्रोल पंप चौराहा, लालबाग चौक, पीजी कालेज रोड, खजरी तिराहा देव होटल मार्ग का उपयोग करेंगे।
Read More…Chhappal Kand : चप्पल कांड के बाद अमरवाड़ा नपा सीएमओ ‘गायब’
रायल चौक एवं इमामबाड़ा तिराहा तथा ऊंटखाना तिराहा से करबला चौक की ओर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
भुजलिया जुलुस के छोटी बाजार से प्रारंभ होकर गोलगंज के मध्य में होने पर फव्वारा चौक, तिलक मार्केट, शांतिनाथ लान की ओर से छोटी बाजार की ओर सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेश वर्जित रहेगा।
एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड के लिए विशेष रूट
एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड वाहनों को आवश्यक परिस्थतियों को छोड़कर मुख्य मार्ग से अस्पताल तक बिना किसी अवरोध के पहुंचाया जाएगा।
अति आवश्यक परिस्थतियों में मरीज को अस्पताल पहुंचाने हेतु पूर्व सूचना पर ग्रीन कॉरिडोर निर्मित कर एंबुलेंस को अस्पताल पहुंचाया जायेगा।
One thought on “Bhujaliya Utsav Chhindwara : पारंपरिक नृत्य एवं झांकियां बढ़ाएंगी चल समारोह की शोभा”