जुन्नारदेव में भाजपा प्रत्याशी ने की नुक्कड़ सभा
Loksabha Elections 2024 : जुन्नारदेव। बंद होती कोयला खदानों के लिए कमलनाथ और उनके सांसद पुत्र नकुलनाथ जिम्मेदार हैं।
तकरीबन 40 वर्षों से जिले की जनता को धोखे में रखकर दोनों पिता-पुत्र अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं। जब खदानें बंद हो रही थीं तो समय रहते कमलनाथ ने एक्शन नहीं लिया।
इतना ही नहीं खदानों को बंद होने से रोक नहीं सकते थे तो केंद्रीय मंत्री, सांसद या मुख्यमंत्री रहते नई खदानों को खुलवाने का प्रयास तो कर ही सकते थे ताकि कोयलांचल की गरीब जनता को दर-दर भटकना न पड़े।
उक्त बातें भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने जुन्नारदेव में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक पर आयोजित एक नुक्कड़ सभा में कहीं।
उन्होने कहा कि कमलनाथ और नकुलनाथ ने कोयलांचल की जनता को धोखा दिया है।
नुक्कड़ सभा से पहले भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू पश्चिम कोयलांचल के पालाचौरई, गुढ़ी, नजरपुर, जमकुंडा में जनता का आर्शीवाद लिया।
भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने नुक्कड़ सभा में भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का जिक्र किया।
अपने उद्बोधन में विवेक बंटी साहू ने कमलनाथ और नकुल नाथ को घेरते हुए 40 साल से जिले को छलने का आरोप लगाया।
उन्होंने कोयलांचल में बंद होती खदानों के लिए कमलनाथ को जिम्मेदार ठहराया और आने वाले समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से खदानों को खुलवा कर देने की बात कही।
उन्होंने छिंदवाड़ा की माटी के लाल के आज तक सांसद नहीं बनने को कलंक बताया और इस चुनाव में जिले के बेटे को सांसद बना कलंक मिटाने को लेकर भी जनता से आशीर्वाद मांगा है।
सभा में पूर्व विधायक नथन शाह, नपा अध्यक्ष रमेश सलोडे, जनपद अध्यक्ष सबिता भोसम, चुनाव प्रभारी राजू नरोटे, मंडल अध्यक्ष नवजीत जैन, विधानसभा संयोजक योगेश साहू, जिला उपाध्यक्ष अखिलेश शुक्ला, अमरदीप राय, दर्शन मिगलानी, राजेश श्रीवास्तव, विष्णु काका, दर्शन मिगलानी, विवेक चंद्रवंशी, अनिरुद्ध चटर्जी, दीपेश जैन, महेंद्र सूर्यवंशी, पार्षद संजय जैन, प्रमोद बंदेवार, सोनिया कमरे, उर्मिला आम्रवंशी सहित भाजपा नेता, कार्यकर्ता और आम जन मौजूद रहे।
श्रीराम तिराहा पर हुआ स्वागत
जुन्नारदेव पहुंचे भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू का भाजपा जनों और जनप्रतिनिधियों ने श्री राम तिराहा में आतिशबाजी और पुष्प माला से स्वागत किया। इस दौरान भाजपा के नेता, नपा अध्यक्ष, सभापति, पार्षद, कार्यकर्ता और आम नागरिक मोजूद रहे। श्री साहू का पालाचोराई, गुढ़ी माइनस, नजरपुर, जमकुंडा में भी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
Read More…
बसपा ने मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी, बालघाट से कंकर मुंजारे को दिया टिकट
One thought on “Loksabha Elections 2024 : बंद होती खदानों के लिए नकुल और कमलनाथ जिम्मेदार : विवेक बंटी साहू”