सिख विरोधी दंगों में नाम को लेकर हमलावर हुए भाजयुमो के राष्ट्रीय सचिव
अक्षर भास्कर डिजिटल, भोपाल/छिंदवाड़ा। कमलनाथ को भाजपा पार्टी में शामिल नहीं करेगी, उनके अलावा नकुलनाथ या कोई भी आए हमें किसी से कोई दिक्कत नहीं है।
ये कहना है भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव तजिंदर बग्गा का। तजिंदर भाजयुमो उत्तराखंड के प्रभारी भी हैं।
यूं तो तजिंदर सिख विरोधी दंगों को लेकर लगातार कमलनाथ पर हमलावर रहते हैं लेकिन जबसे कमलनाथ और उनके पुत्र नकुलनाथ के भाजपा ज्वाइन करने की अटकलें सुर्खियों में तब्दील हुई हैं तबसे उनके ‘वार’ कमलनाथ पर और भी तेज हो गए हैं।
तजिंदर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म x पर अपने अकाउंट से एक पोस्ट की है जिसमें दावा किया गया है कि भारतीय जनता पार्टी ने कमलनाथ को लेने से इंकार कर दिया है।
इसके बाद एक अन्य पोस्ट में तजिंदर बग्गा ने लिखा है कि ‘बहुत से मित्रों के फोन आ रहे हैं और वो कमलनाथ के बारे में पूछ रहे हैं।
मैने उनसे फोन पर भी कहा है और यहां भी कह रहा हूं कि सिखों के हत्यारे और हिंद दी चादर गुरू तेग बहादुर जी के गुरुद्वारे रकाबगंज साहिब को जलाने वाले कमलनाथ के लिए भाजपा के दरवाजे ना खुले थे ना खुले हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के होते हुए कभी ऐसा संभव नहीं हो पाएगा, ऐसा मैं आप सबको भरोसा दिलाता हूं।’
उनकी इस पोस्ट और कमलनाथ के बयानों को जोड़कर देखा जाने लगा है।
कमलनाथ ने न हां कहा और न ना…
गौरतलब है कि कमलनाथ और नकुलनाथ के भाजपा ज्वाइन करने की अटकलें लगभग एक माह से चल रहीं हैं। इस बीच उनसे कई बार भाजपा ज्वाइन करने को लेकर पूछा गया लेकिन उन्होने कोई स्पष्ट जवा नहीं दिया।
कमलनाथ ने कभी कहा कि- सब स्वतंत्र हैं, कोई भी कहीं भी जा सकता है, कभी उन्होने पत्रकारों से ही पूछ लिया कि आप सब क्या सोचते हैं।
भोपाल में पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि जो भी होगा, सबसे पहले आपको (मीडिया) को बताएऊंगा।
दिल्ली पहुंचने पर जब पत्रकारों ने उनसे फिर सवाल किया कि क्या आप भाजपा ज्वाइन कर रहे हैं तो उनका जवाब था- मेरी तो किसी से कोई बात नहीं हुई।
…तो क्या नकुल की बात हुई ?
कमलनाथ के इन जवाबों और तजिंदर बग्गा के दावे पर गौर करें तो ये कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा कि नकुलनाथ का भाजपा ज्वाइन करना तय है, भले ही कमलनाथ को पार्टी ने लेने से इंकार कर दिया है।
बहरहाल तजिंदर बग्गा की सोशल मीडिया पास्ट ने राजनीतिक गलियारों में चल रही अटकलों को एक नई हवा दे दी है। जो लोग कमलनाथ का भाजपा में जाना तय मान रहे थे वे भी तजिंदर बग्गा की पोस्ट के बाद सोचने पर मजबूर हो गए हैं।
इंटरव्यू में लगाए थे गंभीर आरोप
भाजयुमो के राष्ट्रीय सचिव तजिंदर बग्गा का एक इंटरव्यू खासा चर्चाओं में आया था। इस इंटरव्यू में उन्होने कमलनाथ पर सिख विरोधी दंगों को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे।