Chhappal Kand : चप्पल कांड के बाद अमरवाड़ा नपा सीएमओ ‘गायब’

छुट्टी पर गए लेकिन कोई ‘मुंह खोलने’ को तैयार नहीं

Chhappal Kand : छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा के नगर पालिका सीएमओ रोशन सिंह बाथम ‘गायब’ हो गए हैं।

पिछले दिनों पट्टा कार्यक्रम के दौरान हुए चप्पल कांड के बाद वे छुट्टी पर चले गए हैं।

वे कब से कब तक छुट्टी पर रहेंगे और किन कारणों से छुट्टी पर गए हैं, इस मामले में कोई भी ‘मुंह खोलने’ को तैयार नहीं हैं।

Read More… Chhindwara News : सीएमओ के पीछे चप्पल लेकर दौड़ीं महिला पार्षद!

वे छुट्टी पर जाने से पहले नगर पालिका अमरवाड़ा और हर्रई का प्रभार सहायक ग्रेड ३ मनोज जैन को देकर गए हैं।

पढि़ए ये पत्र…

नहीं प्रस्तुत किया जाति प्रमाण पत्र

सूत्र बताते हैं कि नगर पालिका अमरवाड़ा के सीएमओ रोशन सिंह बाथम ने चप्पल कांड की शिकायत तो की और खुद को एससी वर्ग का बताकर वे प्रयास कर रहे हैं कि जिन पर उन्होने आरोप लगाए हैं

वे एससी-एसटी एक्ट के अंतर्गत ‘अंदर’ हो जाएं लेकिन जब पुलिस ने उनसे नियमानुसार जाति प्रमाण प्रत्र प्रस्तुत करने के लिए कहा तो वे छुट्टी पर चले गए।

Read More…Chhindwara News : अमरवाड़ा सीएमओ की शिकायत पर 9 के विरुद्ध मामला दर्ज

मामले को एक पखवाड़ा बीतने को आए लेकिन सीएमओ रोशन सिंह बाथम अपना जाति प्रमाण पत्र पुलिस के सामने पेश नहीं कर पाए।

लग चुका है फर्जी जाति प्रमाण पत्र का आरोप

पुलिस के समक्ष जाति प्रमाण पत्र पेश न किए जाने को लेकर पहले ही नगर पालिका के पार्षद और उनके पति सीएमओ पर फर्जी जाति प्रमाण पत्र को लेकर आरोप लगा चुके हैं।

पुलिस द्वारा मांगने पर भी सीएमओ द्वारा जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत न किए जाने और छुट्टी लेकर चले जाले जाने को लेकर इन आरोपों को बल मिल रहा है।

Spread The News

2 thoughts on “Chhappal Kand : चप्पल कांड के बाद अमरवाड़ा नपा सीएमओ ‘गायब’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *