Chhindwara MP Interview : जिले के 23 लाख लोग खुद को सांसद महसूस करें इसलिए मैं ये करूंगा…

पहले सांसद जिसने पत्रकारों से विचार विमर्श करने की बात कही…

Chhindwara MP Interview : छिंदवाड़ा। लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसद विवेक बंटी साहू ने कहा है कि वे ऐसा काम करेंगे कि छिंदवाड़ा की जो 23 लाख की आबादी है वो खुद को सांसद महसूस करे…

सबकी भूमिका उसमें होनी चाहिए… हम 10-12 वरिष्ठ पत्रकारों की टीम बनाएंगे, हर महीने हम बैठेंगे और चर्चा करेंगे कि कैसे विकास कर सकते हैं।

इसी प्रकार उद्योगपतियों के साथ बैठेंगे, इसी तरह से सरपंचों की टीम बनाएंगे, सभी वर्गों की टीम बनाकर जो रोड मैप बनेगा उस पर काम करेंगे।

छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू का इंटरव्यू देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…

https://www.facebook.com/share/v/VVBYFe6odpgyXe1b/?mibextid=w8EBqM

शायद छिंदवाड़ा सांसद के रूप में विवेक बंटी साहू पहले ऐसे व्यक्ति हैं जो आम जनों, पत्रकारों, उद्योगपतियों और सरपंचों के साथ बैठकर छिंदवाड़ा के विकास का रोडमैप बनाने की बात कर रहे हैं।

Read More… Online Game Affair : ऑनलाइन गेम के चक्कर में फंसी महिला, 2 लाख हारे, फांसी लगाई

उक्त बातें छिंदवाड़ा के सांसद विवेक बंटी साहू ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहीं।

इससे पहले 45 वर्षों में किसी सांसद ने छिंदवाड़ा को लेकर कम से कम ये बात तो नहीं कही।

यह इंटरव्यू सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

हालांकि यह इंटरव्यू शपथ ग्रहण के पहले का है लेकिन छिंदवाड़ा में अब वायरल हो रहा है।

पत्रकारों को पूर्व सांसदों ने विचार विमर्श या सलाह लेने के लिए तो कभी याद नहीं किया।

पत्रकारों को याद किया तो पूर्व सांसदों ने सिर्फ अपने ‘मतलब’ की बात जनता तक पहुंचाने के लिए याद किया।

विचार विमर्श के लिए तो कभी किसी पूर्व सांसद ने पूछा ही नहीं।

इसके अलावा सरपंचों को भी छिंदवाड़ा के विकास का रोड मैप बनाने के लिए कभी हिस्सेदार नहीं बनाया गया।

Read More… Loksabha Election 2024 : पूर्व महापौर के वार्ड से ही दो बूथ हार गई भाजपा!

बहरहाल 45 वर्षों में किसी सांसद के मुख से ये सब बातें सुनना हर वर्ग को ‘नयापन’ का एहसास दिला रहा है।

इस रोडमैप को बनाने में यदि सभी वर्ग हिस्सेदार बनते हैं तो कथित तौर पर प्रचारित किया गया ‘छिंदवाड़ा मॉडल’ छलावा ही साबित होगा।

आम जनता को लाइन में खड़ा नहीं करवाना चाहता…

इस इंटरव्यू में छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू ने एक और बात कही जो चर्चा में है, उन्होने कहा कि कमलनाथ और नकुलनाथ की तरह वे सासंद से मिलने आने वालों की लाइन नहीं लगवाना चाहते, वे चाहते हैं कि वे लोगों के बीच पहुंचें।

उन्होने कहा कि छिंदवाड़ा की जनता के लिए सांसद का मतलब होता था राजा… वे सांसद के इस मायने को बदलना चाहते हैं।

Spread The News

3 thoughts on “Chhindwara MP Interview : जिले के 23 लाख लोग खुद को सांसद महसूस करें इसलिए मैं ये करूंगा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *