Chhindwara News : 3 दलों ने 242 घरों में किया गया डेंगू लार्वा सर्वे

सीएमएचओ बोले- एडीज मच्छर को न पनपने दें

Chhindwara News : छिंदवाड़ा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके शास्त्री ने बताया कि डेंगू की रोकथाम व नियंत्रण के लिए शहरी छिंदवाड़ा के वार्ड नंबर- 39 स्वामी विवेकानंद कॉलोनी,

वार्ड नंबर- 33 महात्मा ज्योतिबा फुले वार्ड, वार्ड नंबर- 28 डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड,

वार्ड नंबर- 44 पंडित जवाहरलाल नेहरू वार्ड में मलेरिया कर्मचारियों के 3 दलों द्वारा 242 घरों में डेंगू के लार्वा का सर्वे किया गया व 16 घरों में पाए गए लार्वा का विनष्टिकरण किया गया।

उन्होंने जनसमुदाय से कहा है कि अपने घर के सभी पानी के कंटेनर को प्रति सप्ताह जांच लें की एडीज मच्छर के लार्वा तो नहीं पनप रहे व खाली कर सफाई कर दें ।

इस प्रकार जिले में डेंगू के संचरण को समाप्त, कम करने में सहयोग प्रदान करें।

ये एडीज मच्छर नालियों के रुके गंदे पानी, गड्ढे, तालाब, नालों के रुके पानी में नहीं पनपता।

ये सीमेंट टांके, कूलर, फ्रिज के नीचे ट्रे, ड्रम, गमले, सिंटेक्स टैंक, मनी प्लांट आदि में पनपता है, जिसे प्रति सप्ताह खाली करने की समझाईश दी है।

मच्छर के काटने से बचाव के लिए पूरे बाह के कपड़े पहने व मच्छरदानी के अंदर सोने की सलाह दी गई है।

Read More…Chhindwara News : काम में लापरवाही, दो पटवारी सस्पेंड

Read More…Chhindwara News : शिक्षक और भृत्य सहित 5 पर गिरी निलंबन की गाज

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *