Chhindwara News : शिक्षक और भृत्य सहित 5 पर गिरी निलंबन की गाज

शासकीय कार्य में लापरवाही पड़ी महंगी

Chhindwara News : छिंदवाड़ा। जिले में प्रशासनिक दयित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने के चलते एक शिक्षक एक भृत्य सहित 5 कर्मचारियों पर निलंबन की गाज गिरी है।

सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सतेन्द्र सिंह मरकाम द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला मटिया के प्राथमिक शिक्षक,

अनिल कुमार भारती को विकासखंड शिक्षा अधिकारी हर्रई के मॉनिटरिंग प्रतिवेदन के अनुसार बिना सूचना एवं बिना अवकाश स्वीकृति के शाला से अनुपस्थित रहने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

अनिल कुमार भारती को मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9 के उपनियम (2) में दिये गये प्रावधानों के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी जुन्नारदेव नियत किया गया है।

इसके साथ ही विकासखंड परासिया के अंतर्गत सीनियर आदिवासी बालक छात्रावास पलटवाड़ा के भृत्य सज्जेलाल मस्तकार द्वारा छात्रावास में साफ-सफाई नहीं करने,

शराब का सेवन कर संस्था में उपस्थित होने और बिना सूचना एवं बिना अवकाश स्वीकृति के संस्था से अनुपस्थित रहने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

निलंबन अवधि में भृत्य श्री मस्तकार का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी हर्रई नियत किया गया है।

कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह द्वारा कार्यालय परियोजना प्रशासक एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना तामिया के 3 कर्मचारी सहायक ग्रेड-2 रामु सोनवरसे,

और संतोष मोजेस एवं लेखापाल केएन बघेल को पीएम जनमन योजना में लापरवाही पर निलंबित कर दिया गया है।

पीएम जनमन योजना के तहत तीनों कर्मचारियों को जिले से विभिन्न विभागों की समस्त जानकारियां एकत्रित कर बैठक में उपस्थिति के लिये निर्देशित किया गया था,

परंतु तीनों कर्मचारियों द्वारा न जानकारियां एकत्रित की गई और न ही बैठक में उपस्थित हुये।

तीनों कर्मचारियों द्वारा कार्य के प्रति उदासीनता व लापरवाही बरतने पर तीनों कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

Read More…Pandhurna News : बुजुर्ग गायब, नदी में बहने की आशंका

Read More…Chhindwara News : काम में लापरवाही, दो पटवारी सस्पेंड

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *