नर्मदापुरम में 25 वां साहित्यकार व शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित
Chhindwara News : छिंदवाड़ा। हर वर्ष की तरह शिव संकल्प साहित्य परिषद नर्मदापुरम का 25 वां साहित्यकार व शिक्षक सम्मान समारोह गत दिवस मां ललिता आश्रम नर्मदापुरम में संपन्न हुआ।
इस समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. प्रभुदयाल मिश्र थे।
डॉ. मोहन तिवारी आनंद ने समारोह की अध्यक्षता की और छिंदवाड़ा के वरिष्ठ कहानीकार गोवर्धन यादव विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
समारोह में चयनित लगभग 130 साहित्यकारों और शिक्षकों का परिषद की मानद उपाधि देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अतिथियों के साथ ही परिषद के अध्यक्ष पंडित गिरि मोहन गुरु नगरश्री द्वारा छिंदवाड़ा के वरिष्ठ कहानीकार गोवर्धन यादव व सुरेंद्र वर्मा को साहित्य सौरभ,
राजेंद्र यादव को मुक्तकमणि व ओमप्रकाश नयन को काव्यश्री की उपाधि से सम्मानित किया गया।
विशेष अतिथि एवं वरिष्ठ कहानीकार गोवर्धन यादव ने अपनी रचना यात्रा और उपलब्धियों की चर्चा करने के साथ ही शिव संकल्प साहित्य परिषद द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की।
कार्यक्रम में राजेंद्र यादव व ओमप्रकाश नयन द्वारा काव्य पाठ भी किया गया।
इस अवसर पर भोपाल, इटारसी, इंदौर और आस-पास के जिलों के साहित्यकारों के साथ ही स्थानीय साहित्यकार भी उपस्थित थे।
Read More…Chhindwara News : भारत में माता पिता के बाद गुरु को पूजा जाता है : बंटी विवेक साहू
Read More…Chhindwara News : शिक्षकों के साथ किया विद्यार्थियों का भी सम्मान