विद्युत कंपनी ने सुनी उपभोक्ताओं की समस्याएं
Chhindwara News : छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के छिंदवाड़ा, पांढुर्णा जिले में कंपनी के छिंदवाड़ा वृत्त कार्यालय, 8 संचारण, संधारण के शहर संभाग छिंदवाड़ा,
पूर्व संभाग छिंदवाड़ा, अमरवाड़ा, चौरई, सौंसर, पांढुर्णा, जुन्नारदेव व परासिया और इनके अंतर्गत आने वाले सभी वितरण केंद्रों में मंगलवार को विद्युत उपभोक्ता समस्या निवारण शिविर संपन्न हुए।
इन शिविरों में 122 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनमें से 121 शिकायतों का मौके पर ही त्वरित निराकरण किया गया।
मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता खुशियाल शिववंशी ने बताया कि शिविर, जनसुनवाई में विद्युत प्रदाय संबंधी 49,
बिल संबंधी 18, बंद, खराब मीटर संबंधी 10, नवीन कनेक्शन संबंधी 8 और 8 अन्य प्रकार की शिकायतें प्राप्त हुई।
इस प्रकार कुल 93 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 93 शिकायतों का मौके पर ही तत्काल निराकरण किया गया।
उन्होंने बताया कि विद्युत प्रदाय संबंधी 49, बिल संबंधी 18, बंद/खराब मीटर संबंधी 10, नवीन कनेक्शन संबंधी 8 और अन्य श्रेणी की 8 शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया।
उन्होंने सभी विद्युत उपभोक्ताओं से कहा है कि विद्युत संबंधी शिकायतों के निवारण के लिये प्रति मंगलवार वृत्त के विभिन्न संभागों और वितरण केन्द्र कार्यालयों में आयोजित विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर,
जनसुनवाई का लाभ अवश्य लें।
Read More…Chhindwara News : कलेक्टर ने किया शासकीय संजय निकुंज राजेगांव का भ्रमण
Read More…Mandideep News : फुटबॉल टीम के विजेता खिलाड़ी केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज से मिले
2 thoughts on “Chhindwara News : शिविर में 93 शिकायतों का मौके पर ही निराकरण”