Chhindwara News : सत्यमसिंह बने राजपूत युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष

जिला राजपूत क्षत्रिय सभा की नवगठित कार्यकारणी की प्रथम बैठक सम्पन्न हुई

Chhindwara News : छिंदवाड़ा। जिला राजपूत क्षत्रिय सभा की नवगठित कार्यकारणी की प्रथम बैठक महाराणा प्रताप भवन जगन्नाथ स्कूल के बाजू में सम्पन्न हुई।

बैठक की जानकारी देते हुए सचिव रविकांत चंदेल ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता समाज के वरिष्ठ मार्गदर्शक साहेबसिंग बैस, जिला राजपूत क्षत्रिय सभा के अध्यक्ष राजेश सिंह बैस के निर्देशन पर शुभारंभ हुई।

सर्वप्रथम महाराणा प्रताप चित्र पर माल्यार्पण कर सभी उपस्थित सदस्यों ने दीप प्रजवलन कर पुष्प अर्पित किए।

उपस्थित अतिथियों के स्वागत उपरांत समाज के सभी उपस्थित सदस्यों ने अपने विचार रखे और जिला राजपूत क्षत्रिय सभा द्वारा प्रस्ताव क्रमांक 1 की सम्पूर्ण नगर ,

एवं जिले की सदस्यता अभियान प्रारंभ कर प्रत्येक परिवार को सूचीबद्ध किया जाएगा।

प्रस्ताव क्रमांक 2 के सभी परिवारों में महाराणा प्रताप भवन हेतु भवन निधि संग्रह का कार्यक्रम चलाया जायेगा।

प्रस्ताव क्रमांक 3 भवन निर्माण हेतु नवनिर्वाचित सांसद विवेक बंटी साहू से प्रतिनिधि मंडल सम्पर्क कर उनके निर्वाचित होने पर अभिनंदन समारोह आयोजित किया जाये,

जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहें। उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने प्रस्ताव का समर्थन कर स्वीकृति प्रदान की।

तद्उपरांत जिला राजपूत क्षत्रिय सभा के कोषाध्यक्ष अरूणसिंह चौहान, जो कि पूर्व कार्यकारणी में भी कोषाध्यक्ष थें, विस्तृत रूप से आय-व्यय का लेखा प्रस्तुत किया।

उन्होने बताया कि वर्तमान में जिला राजपूत क्षत्रिय सभा के खाते में 1 लाख 55 हजार रूपये शेष है।

बैठक में कार्यकारणी के पदाधिकारी एवं सदस्य बैठक में उपस्थित हुए और अपने विचार रखें।

इसी श्रृखला में बड़ी संख्या में युवाओं को जोडऩे राजपूत यूवाओं का संगठन खड़ा करने की आवश्यकता को देखते हुए,

जिला राजपूत क्षत्रिय सभा के अध्यक्ष राजेश सिंह बैस ने राजपूत युवा वाहिनी का गठन कर उसके प्रथम अध्यक्ष सत्यमसिंह राजपूत को नियुक्त किया।

बैठक में श्रीमती मंजू बैस, श्रीमती मना बैस, श्रीमती किरण भारद्वाज, श्रीमती दीक्षा सिंग, बसंतसिंह शक्रवार, संदीपसिंह चौहान, नीतिनसिंह ठाकुर,

दिगम्बर सिंह चौहान, भानुप्रतापसिंह, शंकरसिंह बैस, श्रीओम बैस, लोकेश सिंह गौतम, शैलेन्द्रसिंह बघेल, अजय सिंह जनेवार, गजेन्द्र सिंह बैस,

विजेन्द्रसिंह बैस, अमित सिंह बैस, अजित सिंह चौहान, बाबा ठाकुर, चिंटी ठाकुर, सत्यम सिंह राजूपत, विजेन्द्रसिंह दीक्षित, आकाश सिंह सरसवार,

राजेन्द्र सिंह चौहान, विजय सिंह बैस, विक्की ठाकुर, शक्तिसिंह, रणधीर सिंह ठाकुर, निरजसिंह चौहान, सोम सिंह ठाकुर, ऋषिराज सिंह बैस,

संतोष सिंह भारद्वाज, देवीसिंह राजपूत, रिंकू बैस, सुनील बघेल, जितेषसिंह चौहान, प्रदीप बघेल, अभिषेकसिंह राठौर सहित सभी कार्यकारणी के सदस्य मौजूद रहे।

Read More…Chhindwara News : शिविर में 93 शिकायतों का मौके पर ही निराकरण

Read More…Chhindwara News : कलेक्टर ने किया शासकीय संजय निकुंज राजेगांव का भ्रमण

Spread The News

One thought on “Chhindwara News : सत्यमसिंह बने राजपूत युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *