Chhindwara News : चौरई में कार्रवाई : 22 मकानों पर चलाई जेसीबी

पलटवाड़ा में प्रशासन ने हटाए अवैध कब्जे, पर्यटन विभाग को आवंटित है जमीन

Chhindwara News : चौरई। सोयाबीन प्लांट के पास बनाये गए अवैध मकान पर बुधवार को प्रशासन की जेसीबी चली।

यहां पर 22 लोगों के अवैध कब्जे और पक्के मकान तोड़कर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। भारी पुलिस बल की तैनाती के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने यहां अतिक्रमण तोडू दस्ते के साथ पहुंचकर अवैध अतिक्रमण हटाया।

Read More… Chhindwara News : कांग्रेस विधायक के जिस मॉल पर नोटिस किया था चस्पा उसकी फाइल नपा से गायब!

इस दौरान मुख्य रूप से छिंदवाड़ा और चौरई का भारी पुलिस बल मौजूद था। गौरतलब है कि केंद्रीय विद्यालय के पास शासकीय भूमि पर हुए अवैध अतिक्रमण को लेकर पूर्व में ही अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिया गया था।

कुछ अतिक्रमण को यहां से पहले ही हटा दिया गया था। कुछ लोगों ने दोबारा यहां पर अतिक्रमण कर लिया था। ऐसे में प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए लगभग 22 मकानों पर जेसीबी चला दी।

Read More… Chhindwara News : ‘मच्र्युरी’ में मानवता : जिला अस्पताल में शव को स्ट्रेचर पर ले जाने के लिए मांगे 400 ?

विरोध का भी करना पड़ा

सामना अतिक्रमणकारियों पर हो रही कार्रवाई को लेकर कुछ लोगों ने यहां विरोध करने की कोशिश की लेकिन भारी पुलिस बल के कारण उनकी एक नहीं चली।

यहां तक कि पुलिस ने सभी को सख्त हिदायत दी थी कि यदि किसी ने प्रशासनिक कार्रवाई में अड़ंगा डालने की कोशिश की तो उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

पर्यटन विभाग को आवंटित हुई है भूमि

जिस भूमि से प्रशासन ने अतिक्रमण हटाया है उस भूमि पर पर्यटन विभाग द्वारा भवन आदि का निर्माण किया जाना है।

इसके लिये सरकार ने उक्त भूमि आवंटित कर दी है। उक्त भूमि जिसमें 22 लोगों द्वारा अवैध रूप से पक्के मकान बना लिए गये थे उन्हें हटाया गया है।

सवाल : नगर में कब होगी कार्रवाई

केंद्रीय विद्यालय के समीप प्रशासन की कार्रवाई की जानकारी मिलने के बाद नगर में अन्य अतिक्रमण को लेकर चर्चाएं शुरू हो गईं।

नागरिकों का कहना है कि नगर क्षेत्र में भी करोड़ों की शासकीय भूमि पर जबरन अतिक्रमण कर पक्के निर्माण कार्य कर लिए गए हैं। मुख्य सड़क तो पूरी तरह से अतिक्रमण की चपेट में है।

अब सवाल उठाए जा रहे हैं कि क्या नगर में भी इस तरह की प्रभावी कार्रवाई हो सकेगी।

Spread The News

One thought on “Chhindwara News : चौरई में कार्रवाई : 22 मकानों पर चलाई जेसीबी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *