विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन
Chhindwara News : जुन्नारदेव। जिले मे बढ़ रहे धर्मांतरण, लव जेहाद, लैंड जिहाद के मामलों से आक्रोशित विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल जिला परासिया ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में जिले मे बढ़ते लवजिहाद, लैंडजिहाद, धर्मांतरण के प्रकरणों में वृद्धि को लेकर आक्रोश जाहिर किया है।
संगठन ने आरोप लगाया है कि इन गतिविधियों मे लगे लोगों को अवैध कारोबार में लगे माफियाओं द्वारा आर्थिक संरक्षण दिया जा रहा है जो चिंताजनक है।
संगठन ने मांग की है कि क्षेत्र के कुख्यात रेत खनन और और लैंड माफिया द्वारा आदिवासी बालिका पर बलात्कार एवं जबरदस्ती धर्मांतरण के मामले मे पकड़े उसके साथियों के कब्जे से डब्ल्यूसीएल के भवन एवं,
शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त करवाई जाए।
संगठन पदाधिकारियों ने आरोपियों के विरुद्ध बुलडोजर कार्यवाही की मांग की।
ज्ञापन सौंपने वालों में जिला मंत्री गोलू सूर्यवंशी, बजरंग दल जिला संयोजक राधेश्याम यदुवंशी, जुन्नारदेव प्रखंड अध्यक्ष सुरेश कुमार सोनी, संयोजक राहुल आम्रवंशी,
प्रकाश विश्वकर्मा, शंकर लाल सेन, गजानन यदुवंशी, एमके नाडू, सतीश डहेरिया, श्याम ओझा, अक्षय सेंगर, राजेश ऊइके, राकेश साहू, देवेश गुप्ता, मोनू यदुवंशी, पवन राय,
आयुष साहू, गोलू चौकसे, विजय बरकड़े, ब्रजमोहन यदुवंशी, देशराज यदुवंशी, ललित यदुवंशी, राजा यदुवंशी, भीम यदुवंशी, करण यदुवंशी, पवन सूर्यवंशी, हर्षित पटेल,
गगश यदुवंशी, गगन साहू, विक्की साहू, लक्ष्मी नारायण साहू, भरत यदुवंशी, संतोष डहेरिया, सुमित यदुवंशी आदि शामिल रहे।
Read More…Chhindwara News : भाजपा स्वयं के विकास और विस्तार में जुटी, जनता भगवान भरोसे : सोनू मागो
Read More…Chhindwara News : सौ करोड़ से अधिक लोगों को मिल रहा योजनाओं का सीधा लाभ