कई सीसीटीवी खंगाले तब मिले आरोपी
Chhindwara News : छिंदवाड़ा। बिछुआ पुलिस ने बाईक चोर गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस ने चोर गिरोह के 4 आरोपियों को पकड़ा है जिनके पास से 4 बाइक भी जब्त की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते दिनों खमारपानी निवासी ताराचंद डोला ने अपनी बाईक चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस ने मामला कायम कर विवेचना में लिया था।
सुरंगी के संजू कुमार मरावी पिता बापूराम मरावी ने भी अपनी बाईक चोरी होने की रिपोर्ट लिखवाई थी।
दोनों ही मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपी की तलाश करने हेतु बिछुआ निरीक्षक गोविंद सिह राजपूत ने एक टीम गठित की।
इस टीम ने वारदात के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खगांले।
मुखबिरों को सक्रिय किया और जानकारी जुटाई।
इस जद्दोजहद का लाभ मिला और पुलिस को पता चला कि घटना स्थल पर राहुल मंगरौले घटना दिनांक समय को घूम रहा था।
पुलिस टीम द्वारा तत्काल राहुल मंगरौले को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर राहुल मंगरौले एवं उसके साथी संतोष उर्फ नट्टू खरपुसे,
निरंजन विश्वकर्मा के द्वारा मोटर साईकल चोरी कर अनस कुरैशी को दो मोटर साईकल 27 हजार रुपये में बेच देना बताया।
पुलिस टीम द्वारा अनस कुरैशी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर एक संगठित गिरोह के द्वारा लगातार गांव एवं शहर क्षेत्र में घूमकर मोटर साईकल चोरी करना पाया गया।
उक्त आरोपियों के द्वारा पृथक पृथक स्थानों से चार मोटर साईकिल चोरी कर बेचना एवं कुछ मोटर साईकल अपने पास बेचने के लिये रखना बताया।
पुलिस टीम द्वारा सभी आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर मोटर साईकल जब्त कर गिरफ्तार किये गये है।
ये हैं आरोपी
पुलिस ने संतोष उर्फ नट्टू पिता नानकराम खरपुसे जाति पवार उम्र 23 साल निवासी गोनी थाना बिछुआ,
राहुल पिता किशन मंगरौले जाति किरार उम्र 27 साल निवासी राजना थाना चांद, अनस पिता मोहम्मद इकबाल कुरैशी उम्र 22 साल निवासी खमारपानी थाना बिछुआ,
निरंजन पिता कलशराम विश्वकर्मा उम्र 24 साल निवासी छेडिया को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है।
Read More…Chhindwara News : रेमंड की इकाईयों में सुरेंद्र तिवारी को मिला सर्वश्रेष्ठ निदेशक का अवार्ड
Read More…Chhindwara News : पदयात्रा में सांसद ने सुनी जनता की समस्याएं