अधिक से अधिक सदस्यता कराने हेतु बनेगी कार्य योजना
Chhindwara News : छिंदवाड़ा। भाजपा के सदस्यता अभियान 2024 की कार्य योजना बनाने हेतु भाजपा नगर मंडल 2 के विभिन्न शक्ति केद्रों में बैठकें हुई।
इस अवसर पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अंकुर शुक्ला द्वारा वार्ड क्रमांक 03, 11, 12, 13, 17,
16 एवं 24 में मैराथन बैठकें लेकर अधिक से अधिक सदस्यता कराने भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों को कार्य योजना बनाने मार्गदर्शन दिया।
बैठकों के क्रम में वार्ड 11 की बैठक में प्रमुख रूप से माइकल पहाड़े, सदस्यता सहयोगी कुंदन मिगलानी, वार्ड 12 की बैठक में भरत घई, मिलाप चौहान,
वार्ड 13 की बैठक में नीरज भारद्वाज, श्रीमती अमिता बरैया, शैलेंद्र बघेल, वार्ड 17 की बैठक में नगरनिगम सभापति बलराम साहू, पीतांबर डोडानी,
वार्ड 16 की बैठक में पार्षद श्रीमती संतोषी वारिवा, सदस्यता सहयोगी जीतसिंह रघुवंशी, वार्ड 3 की बैठक में सभापती राहुल उईके,
सदस्यता सहयोगी अभिषेक राय, वार्ड 4 की बैठक में जिला कार्यालय मंत्री अलकेश लांबा, सदस्यता सहयोगी ओम चौरसिया, वार्ड 22 की बैठक में मंडल महामंत्री राजकुमार बघेल, वार्ड 10 की बैठक में संगीता उईके,
सदस्यता सहयोगी कमलेश कवडेती, सदस्यता सहयोगी देवीदास बडख़ाने, वार्ड 24 की बैठक में सभापति संजीव रंगू यादव, सदस्यता सहयोगी प्रहलाद यादव, राजू यादव,
वार्ड 47 की बैठक में पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष जागेंद्र अल्डक, पार्षद लोकेश डेहरिया, सदस्यता सहयोगी राज गौहर, वार्ड 21 की बैठक में वरिष्ठ नेता दौलत सिंह ठाकुर, शिव मालवी,
सदस्यता सहयोगी सत्येन्द्र ठाकुर, वार्ड 19 की बैठक में पूर्व पार्षद एवं सदस्यता सहयोगी मनोज कुशवाहा, वार्ड 15 की बैठक में सदस्यता सहयोगी तरुण किनडा,
राजू नरोटे, वार्ड 7 की बैठक में सदस्यता सहयोगी मनोज सक्सेना, मोहन राजपूत, वार्ड 8 की बैठक में पूर्व पार्षद आलोक साहू,
सभापति प्रमोद शर्मा, वार्ड 5 की बैठक में पार्षद पंडितराम शर्मा, सदस्यता सहयोगी शशांक चंदेल के साथ ही भाजपा सदस्यता अभियान 2024 ,
को लेकर समस्त शक्ति केंद्रों में बैठक कर अधिक से अधिक सदस्य बनाने हेतु चर्चा की गई,
एवं समाज के विभिन्न वर्गों के साथ ही महिलाओं युवाओं व्यापारियों वरिष्ठजनों को भाजपा का सदस्य बनाने हेतु रूपरेखा बनाई गई।
31 अगस्त को समस्त संगठनात्मक बूथों पर बूथ स्तर की सदस्यता टोलियों की बैठक आयोजित की जाएगी।
भाजपा मंडल अध्यक्ष अंकुर शुक्ला ने बताया कि आगामी 2 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा की सदस्यता मिस कॉल के माध्यम से ग्रहण करेंगे एवं सांसद बंटी विवेक साहू,
भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव भी भाजपा की सदस्यता मिस कॉल के माध्यम से सदस्यता ग्रहण कर छिंदवाड़ा सदस्यता अभियान 2024 का शुभारंभ करेंगे।
इसी क्रम में भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा भारतीय जनता पार्टी द्वारा सदस्यता हेतु जारी नंबर 8800002024 पर मिस कॉल करके,
आमजनों द्वारा भी भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता एसएमएस द्वारा प्राप्त लिंक के माध्यम से अपनी जानकारी भरके ली जी सकती है।
Read More…Chhindwara News : 3 दलों ने 242 घरों में किया गया डेंगू लार्वा सर्वे
Read More…Chhindwara News : शिक्षक और भृत्य सहित 5 पर गिरी निलंबन की गाज