दो दिवसीय राजयोग शिविर के समापन में पहुंचे सांसद
Chhindwara News : छिंदवाड़ा। राजस्थान से पधारे ब्रह्मा कुमारीज के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू से पधारे इंडिया बुक रिकॉर्ड होल्डर राज योगी तपस्वी ब्रह्मा कुमार द्वारा,
दो दिवसीय राजयोग शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर के समापन में सांसद बंटी विवेक साहू, महापौर विक्रम अहके, मंडल अध्यक्ष अंकुर शुक्ला, विशाल शर्मा शामिल हुए।
कार्यक्रम के समापन पर सांसद श्री साहू ने कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्था निरंतर समाज में आध्यात्मिक जागरूकता का काम कर रहे हैं।
शिक्षा स्वास्थ्य अध्यात्म कृषि के क्षेत्र में ब्रह्मकुमारी का योगदान प्रशंसनीय है।
महापौर विक्रम अहके ने इस आयोजन की शुभकामनाएं दी।
ब्रह्माकुमार भगवान द्वारा भारत के लगभग 1200 जेलों में हजारों स्कूल कॉलेजों में आपने दिव्य व्याख्यानों से लाखों लोगों की जिंदगी बदल दी।
आपके दो दिवसीय राजीव शिविर में तनाव की नाव में सवार लोगों को शांति की पतवार देकर सुखी जीवन जीने की कला सिखाई।
उन्होने घर परिवार में बढ़ते दुख तनाव आदि को कैसे दूर करें उसके रहस्य राज को खोल सहज रूप में जीवन जीने की कला सिखाई।
राजयोग द्वारा व्यवहार संबंधों में तनाव एवं विभिन्न बीमारियों में मेडिटेशन द्वारा प्रयोग करके सदा के लिए स्थाई सुख शांति और स्वास्थ्य प्राप्त किया जा सकता है।
Read more…Chhindwara news : जामसांवली तक पदयात्रा पर निकले सांसद
Read More…Chhindwara News : संदिग्ध अवस्था में मिला महिला का शव