केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सांसद की मांग पर दिए निर्देश
Chhindwara News : छिंदवाड़ा। सांसद बंटी विवेक साहू मांग पर छिंदवाड़ा एवं पांढुर्णा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में केंद्रीय संचार एवं,
उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीएसएनएल मोबाइल नेटवर्क को ठीक करवाने एवं ,
जिन स्थानों पर नए मोबाइल टावर की आवश्यकता हो उन स्थानों पर का मोबाइल टावर लगाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने के लिए बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक को निर्देशित किया है।
सांसद श्री साहू को छिंदवाड़ा पांढुर्णा के ग्रामीण क्षेत्रों के 90 अंचलों से बीएसएनएल नेटवर्क कवरेज को लेकर ग्रामीणों द्वारा शिकायत की जा रही थी।
ग्रामीणों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सांसद ने केंद्रीय संचार एवं उत्तरी पूर्व क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से बीएसएनएल का मोबाइल नेटवर्क और ,
मोबाइल टावर लगाने हेतु आवश्यक कार्रवाई के लिए आग्रह किया जिस पर केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने बीएसएनल के मुख्यमहाप्रबंधक भोपाल को छिंदवाड़ा एवं,
पांढुर्णा के ग्रामीण क्षेत्र के अंचलों में बीएसएनएल का मोबाइल नेटवर्क ठीक करवाने एवं विभिन्न स्थानों पर नए मोबाइल का टावर लगाने हेतु आवश्यक कारवाई करने के निर्देश दिए हैं।
इसके साथ ही दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियों को मोबाइल सेवाओं में सुधार करने के भी निर्देश दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि सांसद से छिंदवाड़ा पांढुर्णा जिले के प्रमुख ग्रामीण क्षेत्रों में हरई ब्लॉक के 18 गांव, अमरवाड़ा ब्लॉक के 5 ग्रामीण क्षेत्र,
चौरई ब्लॉक के 8 गांव, छिंदवाड़ा के 5 ग्रामीण क्षेत्र, बिछुआ ब्लॉक के 5 ग्रामीण क्षेत्र, मोहखेड़ क्षेत्र के 8 गांव, पांढुर्णा ग्रामीण क्षेत्र 6 गांव सौसर ब्लाक के 7 गांव,
परासिया के 13 ग्रामीण क्षेत्र में सहित जामई 11, तामिया के 7 गांव में समस्याएं है।
Read More…Mandideep News : मोटरसाइकिल चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे
इन गांव में थी नेटवर्क की समस्या
जिन स्थानों पर नेटवर्क की समस्या आ रही है उनमें ब्लाक हर्रई आंचलकुंड, कोठिया, सिमरिया, अंडोल, मरकापत्थर, छापर,
बडेना चेट्टी, बपुरिया खुर्द, बरातमारी, भुईयापानी, तिनसई, बिछुआ ग्राम, नंदी रामटाना, घोड़ावाड़ी, छोटी चौराली, ब्लाक अमरवाडा कोपाखेड़ा, कुदवारी,
खाकरा, चौरई, चिमूउआ, थावरी खुर्द, ब्लाक चौरई, खूट पिपरिया, घोड़ावाडी, बाम्हनवाड़ा, कौआखेड़ा, भांड पिपरिया, दिलावर मोहगांव चंदनगांव, पलटवाड़ा,
केन्द्रीय विद्यालय ब्लाक छिंदवाड़ा, सारना, माल्हनवाड़ा, थावरी टेका, खापाकला, उमरिया इसरा, ब्लाक बिछुआ, धानेगांव, कोंढार, रैयतवाडी, तुमडागढी, मोया,
किशनपुर, ब्लाक जामई, करण पिपरिया, भतोडिय़ा खुर्द, मनकू घाटी, मालनी, बाना बेहरा, बरेलीपार, कांगला, बुधवारा पिंडई कला, गोफ कोर, पानी खुर्द, ब्लाक तामिया सिधौली आलीवाडा, बखारी मुंगरिया,
खैंराजी ढाना, हर्रराढाना, ब्लाक परासिया खमरा जेठू सेतपरास, मंडईमाल, नागलवाडी, बिजोरी, गुमई, हरनभटा, सिंदरई गुरैया, लमनिया, थावडी बापू, तुमडी,
जमुनिया, पठार, कोसमी हनुमान मंदिर, ब्लाक मोहखेड सिमरिया, प्रधान घोघरी, रजाडा, देवगढ, भाजीपानी खुर्द, हीरावाडी, डोडिया, जमुनिया माल, ब्लाक पांढुर्णा,
लवहाना, भुयारी, चांगोवा, सिराठा, घनौरा, चीचखेडा, ब्लाक सौसर, आमला, बंजारी माता मंदिर सिल्लेवानी घाट, काजलवानी शामिल हैं।
Read More…Mandideep News : समाज को एकजुट होकर आगे बढ़ाना है : कुशवाहा