Chhindwara News : पुलिया के नीचे घुसी बस, 44 घायल, 18 नागपुर और छिंदवाड़ा रेफर

सौंसर के काजलवानी में हादसा, बमुश्किल निकाला घायलों को

Chhindwara News : सौंसर। काजलवानी में रविवार दोपहर एक बस अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे जा घुसी।

हादसे में बस में सवार 44 यात्री घायल हुए हैं।

इनमें से 18 गंभीर घायलों को छिंदवाड़ा और कुछ को नागपुर रेफर किया गया है।

यह हादसा रविवार की दोपहर 3.20 बजे के आसपास का बताया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नागपुर से छिंदवाड़ा जा रही बस क्रमांक एमएच 40 एटी 0162 जब काजलवानी के पास पहुंची तो एक बाइक सवार अचानक सामने आ गया।

उसे बचाने के फेर में बस अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे घुस गई।

Read More…Chhindwara News : 24 घंटे में पानी-पानी हुआ हर्रई

अस्पताल में न बिजली न स्टाफ

बताया जाता है कि जब बस हादसे में घायल यात्रियों को सौंसर अस्पताल ले जाया गया तो वहां न बिजली थी और न ही पर्याप्त स्टाफ।

मोबाइल टार्च की रोशनी में घायलों का उपचार किया गया।

अस्पताल में मौजूद और बाहर से आए लोगों ने घायलों को शिफ्ट कराया।

लोगों में स्वास्थ्य विभाग के प्रति काफी आक्रोश दिखाई दिया।

इनका सौंसर में चल रहा उपचार

घायल यात्री जिनका सौंसर में उपचार सल रहा है उनमें अनीता अनिल विश्वकर्मा परतला, यशोदा चौधरी सावंगी, उमा पति सुखदेव,

वंदना अमृत परतेती, इमला अरुण सोमकुवर सिल्लेवानी, ज्ञानदास बारापत्रे नागपुर, मोहन परतेती डुंगरिया, वीरेंद्र सिरसाम उमरेठ,

दिनेश गायकवाड पंधराखेडी, संतोष उमरेठे, संत कुमार वानखड़े मोहखेड़, संजय खडखे, रोहित धुर्वे, देवेंद्र तुमराम, अश्विन धुर्वे,

सदाशिव ढोले, गीता पराड़कर, उमेश परतेती सहित अन्य शामिल हैं।

इन्हें किया रेफर

जिन घायलों को नागपुर रेफर किया गया है उनमें नागपुर निवासी ज्ञानदास बारापत्रे, कांति बारापात्रे, सुरेश कुराडे, श्याम डोंगरे,

सावरी निवासी गीता बाबूराव पराड़कर, यशोदा चौधरी, सिवनी निवासी अनिल पचकौड़ी विश्वकर्मा, उमरेठ निवासी वीरेंद्र लखन सिरसाम, भारती आमवाड़े शामिल हैं।

Read More…Chhindwara News : बारह ज्योतिर्लिंग प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का समापन

इन्हें किया छिंदवाड़ा रेफर

छिंदवाड़ा अस्पताल जिन्हें रेफर किया गया उनमें डुंगरिया निवासी मोहन परतेती, छिंदवाड़ा निवासी रोहित धुर्वे, जुन्नरदेव भारती इवनाती,

दिलावर कला निवासी हरगोबिंद उईके, मोहखेड़ निवासी रामनाथ टेकाडे, ओमप्रकाश पटेरिया, कलीम, लावाघोघरी निवासी रामनाथ नागवंशी, दुनावा निवासी राजेश श्रीवास्तव शामिल हैं।

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *