निगम अध्यक्ष बोले- परासिया में भाजपा के एक नेता ने दूसरे भाजपा नेता की दी सुपारी, महापौर पर बोला हमला
Chhindwara News : छिंदवाड़ा। परासिया में भाजपा जिला महामंत्री परमजीत सिंह विज द्वारा भाजपा के ही जिला मंत्री अनुज पाटकर की जासूसी करवाने के लिए दी गई ‘सुपारी’ के मामले में कांग्रेस ने भाजपा को घेरने का प्रयास किया है।
नगर निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनू मागो ने नगर निगम के महापौर पर हमला बोलते हुए कहा कि परासिया में सीधे एक भाजपा नेता ने दूसरे भाजपा नेता की सुपारी दी, इस मामले की जांच व निष्पक्ष कार्रवाई अभी भी शेष है फिर किस आधार पर महापौर विक्रम अहाके पुलिस का पक्ष लेकर त्वरित कार्रवाई का हवाला दे रहे हैं।
शहर व जिले में बेलगाम अपराध पर अंकुश लगाने में पुलिस पूरी तरह से विफल है इसके बाद भी विक्रम अहाके पुलिस का पक्ष ले रहे हैं तो इसका सीधा अर्थ है कि भाजपा के गुमराह करने व बरगलाने का पाठ विक्रम अहाके भी पढ़ चुके हैं।
नगर निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनू मागो ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि विक्रम अहाके को जिन आंखों ने तलाशा व तराशा है आज वे उन्हीं आंखों पर सवाल खड़ा कर अपनी कुंठित मानसिकता को प्रदर्शित कर रहे हैं, अब समय आ चुका है कि महापौर को अपने दिमाग का इलाज करा लेना चाहिये।
सोनू मागो ने महापौर विक्रम अहाके के एक दिन पहले दिए गए बयान को लेकर पलटवार किया है।
यह कहा था महापौर ने
पूर्व सांसद नकुल नाथ ने पिछले दिनों अपने दौरे में जिले में अपराध बढऩे के आरोप लगाते हुए कानून व्यवस्था सवाल उठाए थे।
इस पर पलटवार करते हुए महापौर ने बयान जारी कर कहा था कि नकुलनाथ बताएं कि अपराध करने वाला कांग्रेसी ही क्यों होता है।
महापौर ने कहा था कि जुआ, सट्टा, शराब, कोयला माफिया कांग्रेसी ही क्यों है।
उन्होंने कहा था कि हाल ही में बहुचर्चित चौरई में पत्रकार पर हुए हमले में हमलावरों में चौरई नगर कांग्रेस अध्यक्ष के भाई का नाम सामने आया।
महापौर ने यहां तक कह दिया था कि नकुल नाथ हार के सदमे से उभर नहीं पा रहे तथा वे धडिय़ालू आंसू बहाने छिंदवाड़ा आ जाते हैं और जनता द्वारा निर्वाचित भाजपा के सांसद एवं अन्य जनप्रतिनिधियों पर अनर्गल आरोप लगाते हैं।
महापौर ने जिले की कानून व्यवस्था को संतोषजनक बताया था।
उन्होने कहा था कि जिले में यदि कोई अपराध घटित होता है तो पुलिस प्रशासन त्वरित कार्यवाही कर अपराधियो को सलाखों के पीछे पहुचाने में कोई कोर कसर नही छोड़ती।
मात्रशक्तियो की रक्षा के लिए भी पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष अभियान चलाकर दोषियों की धरपकड़ की जाती है।
निगम अध्यक्ष ने यह भी आरोप लगाए
धर्मेन्द्र सोनू मागो ने जारी बयान में कहा कि जिला मुख्यालय पर फव्वारा चौक में कोतवाली थाना से चंद कदमों की दूरी पर एक युवक की पीट पीटकर निर्मम हत्या।
भाजपाई भू माफिया, रेत माफिया, जुआ व सट्टा में संलिप्तता जग जाहिर है किन्तु फूलछाप भाजपाई महापौर को यह सबकुछ दिखाई नहीं दे रहा, यह बड़े ही दुख की बात है और इसकी जितनी भी भर्त्सना की जाये कम है।
मागो ने कहा कि यह भाजपा के संरक्षण में फलता फूलता हुआ अपराध है जिसे जनता भी अपनी खुली आंखों से देख रही है।
सांसद पर भी लगाए
आरोप सोनू मागो ने जारी बयान में सांसद को भी घेरा।
उन्होने कहा कि भाजपा के निर्वाचित सांसद को पांच माह हो चुके हैं, वे मंत्रियों से मुलाकात अपने व्यक्तिगत विकास के लिये कर रहे हैं।
उनकी मुलाकातों से अभी तक जिले में कोई विकास नहीं हुआ है।
मागो ने कहा- मैं महापौर विक्रम अहाके को स्मरण कराना चाहता हूं कि 100 दिन के नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में सरकारी खजाने से रुपया लगाया गया है, किन्तु मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ पिछले 45 वर्षों से व्यक्तिगत खर्च से जरूरतमंदों का इलाज कराते आ रहे हैं जिसके लाभान्वित तो स्वयं भाजपा के निर्वाचित सांसद व महापौर भी हैं।
मागो ने महापौर विक्रम अहाके से कहा कि जब भाजपा के निर्वाचित सांसद कांग्रेस में हुआ करते थे तब दिल्ली में कमलनाथ के निवास पर वे घायल हुये थे तो उनका उपचार कमलनाथ के द्वारा ही कराया गया था।
कोरोना संक्रमण काल में अनेक भाजपाइयों व उनके कर्मचारियों का उपचार भी कमलनाथ व नकुलनाथ ने ही कराया था।
Read More…Chhindwara News : आदिवासियों की जमीन हड़पने का मामला गर्माया, नकुल ने सांसद से पूछे ये सवाल…
इस बात की पुष्टि महापौर स्वयं भाजपा के सांसद से कर सकते हैं अगर वे सच्चाई ना बता पायें तो एक बार कांग्रेस कार्यालय आ जाये सम्पूर्ण जानकारी उन्हें प्रदान की जायेगी।
महापौर से इस्तीफे की मांग सोनू मागो ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि महापौर विक्रम अहके इतनी बड़ी-बड़ी बातें करने से पहले अपने पद से इस्तीफा देकर भाजपा के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़कर दिखायें, क्योंकि आज वे जिस पद से सम्बोधित किये जा रहे हैं उसके लिये नकुलनाथ ने व्यक्तिगत तौर पर तन मन और धन सब कुछ खर्च किया है जिसके बाद विक्रम अहाके महापौर बने है।
कमलनाथ व नकुलनाथ के विकास कार्यों व कांग्रेस के चुनाव चिन्ह को देखकर नगर की जनता ने श्री अहाके को महापौर चुना है अब उनमें दम है तो वे इस्तीफा देकर फिर से भाजपा के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ें और जनता के बीच अपनी छवि व संतुलित मानसिकता का प्रमाण दें।
Read More…Pandhurna News : महिला उत्थान के लिए जिपं सदस्य ने समर्पित कर दिया मानदेय
महापौर ने फिर किया वार, बोले- अपराध और अराजकता कांग्रेस के डीएनए में
महापौर ने गुरूवार को फिर निगम अध्यक्ष सोनू मागो पर जवाबी वार किया।
उन्होने कहा कि कांग्रेस के पास विज्ञप्ति जारी करने वाले नेताओं का भी अकाल पड़ गया है।
उन्होंने कहा कि शराब माफिया के नाम से कुख्यात सोनू मागो इन दिनों विज्ञप्ति वीर बने हुए हैं और बे सिर पैर के झूठे बयान जारी कर रहे हैं।
विक्रम आहके ने कहा कि सोनू मागो नशे के कारोबार में लिप्त रहकर दूसरे को आईना दिखाने की कोशिश कर रहे है।
हमारी युवा पीढ़ी को नशे के दल दल में धकेल कर उन्हें बर्बाद करने पर तुले हैं।
महापौर ने कहा कि अपने आका कमलनाथ की शह पर सोनू मागो गुंडागर्दी की राजनीति करने पर उतारू हैं।
अराजकता और अपराध कांग्रेस के डीएनए में है।
पिछले दिनों शिकारपुर में विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष के बीच जिस तरह मारपीट और गाली गलौच हुई उसने राजनीति को शर्म सार कर दिया है।
यही कांग्रेस और उसके नेताओं की पहचान है।