49 वें नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 1410 मरीजों का पंजीयन, 105 रेफर
Chhindwara News : सौंसर। 49 वां नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर सौंसर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंडराखेड़ी में सम्पन्न हुआ।
पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेई की जयंती 25 दिसंबर तक चलने वाले नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 1410 मरीजो ने पंजीयन कराया जिसमें 1305 मरीजों का उपचार कर दवा वितरित की गई।
जांच में पाये गये 105 गंभीर मरीजों को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया।
शिविर के शुभारंभ पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद बंटी विवेक साहू ने कहा,
कि अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति का गांव में ही जटिल बीमारी का इलाज हो सके इसके लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से जांच कर उपचार कराने की व्यवस्था की जा रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।
सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के गरीब कल्याण जन कल्याण के नए आयाम स्थापित किए हैं और आज उन्हीं की योजनाओं से दुनिया में भारत का डंका बज रहा है और भारत एक महाशक्ति बनकर उभर कर आ रहा है।
पंडराखेड़ी स्वास्थ्य शिविर में पूर्व विधायक नानाभाऊ, मोहोड़, जनपद पंचायत अध्यक्ष संजय भूते, पंचायत सदस्य संदीप मोहोड़ जिला महामंत्री पांढुर्णा राहुल मोहोड़,
पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष राजू परमार, महेश पराड़कर, मंडल अध्यक्ष पीपलानारायणवर सदानंद डोंगरे सरपंच रजनी पराड़कर, रत्नमाला पराड़कर जनपद सदस्य,
सरपंच कोपरावाड़ी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
पांढुर्णा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर ग्राम पंचायत पाठई में आयोजित किया जाएगा।
Read More…Chhindwara News : नाबालिग से दुष्कर्म : दोषी को आजीवन कारावास
Read More…Chhindwara News : छिंदवाड़ा बार काउंसिल के अध्यक्ष बने राजकुमार मिश्रा