Chhindwara News : सरकार के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

हर्रई में धीरन शा ने प्रदर्शन का किया नेतृत्व

Chhindwara News : छिंदवाड़ा। हर्रई में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

कांग्रेस के विधानसभा प्रत्याशी रहे धीरन शा ने इस प्रदर्शन में नेतृत्व किया।

कांग्रेस ने रैली निकालकर विभिन्न मांगो को लेकर प्रशासन को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।

कांग्रेस नेता व अमरवाड़ा विधानसभा प्रत्याशी धीरनशा इनवाती एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजकुमार ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ,

व जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ ने आदिवासी समाज के हर वर्ग का मान सम्मान रखा।

आदिवासियों पर कभी अत्याचार नहीं होने दिया।

आदिवासियों की जमीनों की रक्षा के लिये कांग्रेस कानून लेकर आई लेकिन भाजपा के शासन में कानून को तोड़ मरोड़कर आदिवासियों की जमीन गैर आदिवासियों को बेची जा रही है।

अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के हर्रई में शासकीय भूमि पर बेधड़क अवैध कब्जा किया जा रहा है।

प्रशासनिक अधिकारियों की नाक के नीचे शासकीय भूमि की मची बंदरबांट को रोकने के साथ वह जमीन हर्रई के जरूरतमंदों को देने की मांग ज्ञापन के माध्यम से की गई।

ज्ञापन में कहा गया कि आदिवासियों की जमीनों की खरीद फरोख्त, आदिवासी समाज के लोगों पर बढ़ते अत्याचार व अपराध की रोकथाम के लिए कार्रवाई की जाए।

ये रहीं प्रमुख मांगे

कांग्रेस ने ज्ञापन में कहा कि हर्रई में शासकीय जमीन पर अवैध अतिक्रमण को रोककर भूमि जरूरतमंद को दी जाए।

पुलिस थाने के सामने हो रहे अवैध अतिक्रमण को रोककर बाबा साहेब आंबेडकर और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बिरसा मुंडा की प्रतिमा की स्थापना की जाए।

भाजपा की सदस्यता अभियान में सरकारी तंत्र का इस्तेमाल बंद हो।

हर्रई में मंडी निर्माण शीघ्र हो।

अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों को शीघ्र मुआवजा दी जाए।

132 केव्ही सब स्टेशन विद्युत केंद्र की शुरुआत की जाए।

किसानो की उपज मक्का, धान और गेंहू की समर्थन मूल्य पर खरीदी प्रारंभ की जाए।

ज्ञापन के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Read More…Chhindwara News : युवती ने खाया जहर, इलाज के दौरान मौत

Read More…Chhindwara News : लापरवाही पर कलेक्टर सख्त, दो बीआरसी की रोकी वेतन वृद्धि

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *