दो माह पूर्व सौंसर के बोरगांव से पढऩे गया था छात्र
Chhindwara News : छिंदवाड़ा। पांढुर्णा जिले की सौंसर तहसील के बोरगांव निवासी मोहम्मद सत्तार अपने परिवार के साथ सांसद बंटी विवेक साहू से मिले।
उन्होंने सांसद से ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई के दौरान उनके पुत्र शोएब अख्तर की हुई मौत की जांच कराने और डेड बॉडी को भारत लाने में सहयोग करने का अनुरोध किया।
मोहम्मद सत्तार मोहोब्बे के परिवार ने सांसद को अवगत कराया कि उनका पुत्र दो माह पूर्व ऑस्ट्रेलिया की डाईकेन यूनिवर्सिटी में पढऩे गया था,
वहां से फोन आया कि शोएब की मौत हो गई।
सांसद ने विदेश मंत्रालय से चर्चा कर शोएब की डेड बाडी दिलवाने का अनुरोध किया।
सांसद ने इस मामले में भारत सरकार के प्रतिनिधियों से चर्चा की है।
Read More…Chhindwara News : कोई भी पात्र व्यक्ति शासन की योजनाओं से वंचित न रहे : साहू
Read More…Chhindwara News : ‘जादू नहीं विज्ञान है समझना-समझाना आसान है’