कबडिय़ा, इमलिया बोहता और कुसमैली में किया भूखंडों का विक्रय
Chhindwara News : छिंदवाड़ा। नगर पालिक निगम ने और तीन कालोनियों को अवैध घोषित कर दिया है।
अब एफआईआर की कार्रवाई इन अवैध कालोनाइजरों के विरुद्ध की जाएगी।
जिन स्थानों पर अवैध कालोनी काटी गई थीं वे कबडिय़ा, इमलिया बोहता और कुसमैली में स्थित हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीमति सोना पति संजय जैन छिंदवाड़ा ने कबाडिय़ा में स्थित
भूमि खसरा नंबर २/४/२/१/१ का कुल रकबा ०.०८० हेक्टेयर भूमि पर अवैध प्लाटिंग की थी।
इसके साथ ही नीरज कुमार रघुवंशी पिता बलवान सिंह रघुवंशी निवासी वार्ड क्रमांक १०, किडजी स्कूल के पास,
छिंदवाड़ा ने इमलिया बोहता में स्थित भूमि खसरा नंबर १३६/१८/२/१/१/१/१/१ का कुल रकबा ०.५८० हेक्टेयर भूमि पर
और अंबिका सूर्यवंशी पिता हनुमत सूर्यवंशी, रामस्वरूप उसरेठे पिता रामप्रसाद उसरेठे, कुसुम पति शिवनारायण चौरे
निवासी हाल मुकाम कुसमैली द्वारा कुसमैली में स्थित भूमि खसरा नंबर ३०/२/१/१/१/१/१/१/१/१/१ एवं ३०/१/१/२/१/१/१/१/१/१/१ एवं ३१/१/१/१/१ कुल रकबा क्रमश: ०.०७१०, ०.०९३०, ०.०३३० हेक्टेयर भूमि पर
बिना प्रशासकीय और विकास अनुमति के अवैध रूप से कालोनी काट कर प्लॉट बेच दिए।
उपरोक्त तीनों अवैध कालोनी घोषित होने के बाद निगम कर्मचारी एफआईआर की तैयारी में लग गए हैं।
Read More…Chhindwara News : जितनी फाइलें नेताओं ने रुकवाई थीं, सब निकल गईं!