प्रेस क्लब ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन…
Chhindwara News : छिंदवाड़ा। चौरई के वरिष्ठ पत्रकार ललित डेहरिया पर हुए जानलेवा हमले के मामले में प्रेस क्लब के पदाधिकारियों और सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री से मुलाकात की।
सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष में रविवार अपरान्ह 4 बजे हुई इस मुलाकात में प्रेस क्लब ने पुलिस अधीक्षक से पत्रकार पर हुए हमले के आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग का ज्ञापन सौंपा।
पुलिस अधीक्षक ने भी भरोसा दिलाया कि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
उन्होने बताया कि एसआईटी ने जांच के दौरान कुछ लोगों को राउंडअप किया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।
प्रेस क्लब ने आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई मांग करते हुए कहा कि ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए पुलिस कड़े कदम उठाए।
इस दौरान प्रेस क्लब संरक्षक मंडल के सुधीर दुबे, राजेश करमेले, प्रेस क्लब अध्यक्ष सचिन पांडे, सचिव गिरीश लालवानी, उपाध्यक्ष शक्ति दुबे, नीरज सिंह चौहान, कोषध्यक्ष पवन शर्मा सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
Read More…Chhindwara news : टंकी में डूबने से छ: वर्षीय मासूम की मौत
Read More…Chhindwara News : पत्रकार पर जानलेवा हमला, एसआईटी करेगी जांच