Chhindwara News : बटकाखापा की पंचायतो में होंगे करोड़ों के विकास कार्य

विधायक कमलेश शाह ने किए भूमि पूजन व लोकार्पण

Chhindwara News : हर्रई/बटकाखापा। अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के हर्रई जनपद पंचायत के बटकाखापा क्षेत्र की कई ग्राम

पंचायत में करोड़ों रुपयों की लागत से बनने वाले सड़क एवं चेक डैम पुल पुलिया

सहित अन्य विकास कार्यों को लेकर अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह ने

विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया।

अमरवाड़ा विधायक श्री शाह जैसे ही कई ग्राम पंचायत में पहुंचे तो ग्राम के नगर जनप्रतिनिधियों ने ढोल-बाजे,

आतिशबाजी के साथ फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।

स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

ये होने हैं विकास कार्य

ग्राम पंचायत चुरीसजवा में ग्रेवल सड़क निर्माण, चंपाखेड़ा से भोईपार लंबाई 0.980 किलोमीटर 24.91 राशि से निर्माण,

स्टॉप डैम निर्माण कार्य पुर्तरानाला से ग्राम पुस्सुढ़ाना 20.01 तक और पुलिया निर्माण,

बड़ा बगीचा नाला ग्राम चांपाखेड़ा 20.53 और बाउंड्री वॉल, मैदान समतलीकरण,

शासकीय प्राथमिक शाला परिसर ग्राम चुरीसाजवा 24.53 व पुलिया निर्माण कार्य डोबरी नाला

ग्राम से चुरीसाजवा स्टाप डैम निर्माण, सिंदीकशा नाला से चुरीसाजवा 21.11 और ग्रेवल रोड निर्माण,

पुसुढ़ाना से सिंछीकशा टोला ग्राम चुरीसाजवा 20.01 और स्नान घाट स्टॉप डैम निर्माण व

पंचायत भवन के ग्राम चुरीसाजवा 24.75 और स्नान घाट निर्माण कार्य स्टाप डैम के पास

ग्राम चंपाखेड़ा 24.37 और ग्राम पंचायत गांगई पुलिया निर्माण कार्य बांसखेड़ा नाला से

ग्राम बांसखेड़ा तक 20.53 और भी कई ग्राम पंचायतो में करोड़ों की लागत से

अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह ने विकास कार्यों की सौगात दी है।

ये रहे मौजूद

भूमिपूजन एवं लोकार्पण मौके पर उपस्थित नगर पालिका पूर्व उपाध्यक्ष शंभू साहू जिला मंत्री मनोज नेमा

हर्रई नगर परिषद के कई पाषर्द व मंडल अध्यक्ष हरीश साहू रंजीत नामदेव ग्राम पंचायत

सरपंच बटकाखापा योगेंद्र शाह धुर्वे भाजपा युवा नेता आनंद सूर्यवंशी संजू साहू मनोज भलावी

भोलाराम साहू सीताराम बरसिया शिवम सलामे संतोष साहू

जनपद सदस्य अघनशाह मर्सकोले एवं इत्यादि और भी कई आसपास ग्रामीण

क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Read More…Education : मिडास के छात्रों ने जेईई मेंस की परीक्षा में फिर लहराया परचम

Read More…Chhindwara News : तीन दिनों तक मनाया जाएगा शिवाजी महाराज का जन्म महोत्सव

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *