Education : मिडास के छात्रों ने जेईई मेंस की परीक्षा में फिर लहराया परचम

मिडास के छात्रों ने पूरे जिले को गौरवान्वित किया

Education : सौंसर। मिडास कोचिंग संस्था सौंसर के छात्र निशिद गणेश खंडाग्रे ने जेईई मेंस की जनवरी में घोषित परीक्षा परिमाण में सबसे अधिक 99.64 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

जेईई मेंस जनवरी के परीक्षा परिणाम की घोषणा में सौंसर-तहसील के छोटे से जगह में

मिडास कोचिंग संस्था का जबरदस्त प्रदर्शन फिर से देखने को मिला जिसमें निशिद गणेश खंडाग्रे ने सबसे अधिक 99.64 प्रतिशत अंक हासिल किए।

दूसरी ओर सुजल विनोद नशीने 99.26 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे।

तन्मय शैलेश वानखड़े ने 99.10 प्रतिशत अंक पाकर तीसरा स्थान पाया।

इनके साथ-साथ 30 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए एवं लगभग 65 बच्चों ने

80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर पूरे जिले में मिडास संस्था के साथ-साथ अपने माता-पिता का नाम रोशन किया।

संस्था के संचालक विकास सिंह का कहना है कि पालकों के विश्वास और बच्चों की मेहनत के साथ

मिडास कोचिंग संस्था के सभी होनहार शिक्षकों के मार्गदर्शन की वजह से ही संभव

हो पाया है जिससे बच्चे हर साल अपना बेहतर से बेहतर परिणाम देने में सक्षम हो पा रहे हैं।

उन्होने सभी विद्यार्थियों की सफलता पर उन्हें शुभकामनाएं दीं।

Read More…Chhindwara News : तीन दिनों तक मनाया जाएगा शिवाजी महाराज का जन्म महोत्सव

Read More…Chhindwara News : महापौर पहुंचे पीजी कॉलेज…क्लास रूम में दाखिल हुए और…

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *