लोकायुक्त की कार्रवाई, गर्भाधान प्रोत्साहन राशि में मांग रहा था कमीशन
Chhindwara News : छिंदवाड़ा। लोकायुक्त ने जिले में एक बार फिर कार्रवाई की है।
इस बार पशु चिकित्सा अधिकारी जुन्नारदेव लोकायुक्त के जाल में फंसे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जुन्नारदेव में पदस्थ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर योगेश कुमार सेमिल को मंगलवार को लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया।

ग्राम जमकुंडा में रहने वाले गौ सेवक ने लोकायुक्त से शिकायत की थी कि डॉक्टर सेमिल ने राष्ट्रव्यापी कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम के तहत 45 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि में से 25 हजार रुपए कमीशन के तौर पर मांगे थे।
लोकायुक्त की टीम ने शिकायत के बाद मामले का सत्यापन किया और पशु चिकित्सा अधिकारी कार्यालय जुन्नारदेव में दबिश देकर डॉक्टर सेमिल को रंगे हाथों धर दबोचा।
डॉक्टर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
जमकुंडा के गौ सेवक सुरेश यदुवंशी ने बताया कि उन्हें प्रोत्साहन के रूप में 45 हजार मिलने थे जिसको लेकर वह लंबे समय से डॉक्टर के चक्कर काट रहा था।
डॉक्टर का कहना था कि मुझे 25 हजार रुपए कमीशन दो उसके बाद प्रोत्साहन राशि तुम्हें दी जाएगी। इसी के चलते यह कार्रवाई की गई।

सुरेश यदुवंशी ने मैत्री गौ सेवक होकर शासकीय योजना के तहत राष्ट्रव्यापी कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम के तहत गोवंशीय, भैंसवंशीय पशुओं की कृत्रिम गर्भाधान का काम वर्ष 2021-22 में किया था।
लोकायुक्त जबलपुर टीम के इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके, इंस्पेक्टर मंजू किरण तिर्की, इंस्पेक्टर नरेश बेहरा एवं 5 अन्य सदस्यों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
Read More…Chhindwara News : सिस्टम को नीरज का ‘चैलेंज’ कार्रवाई के बावजूद काट दी अवैध कालोनी!
Read More…Chhindwara News : धमकी देने वाले ने किया रिटायर्ड आईपीएस की फोटो का इस्तेमाल