कार्यक्रम में बुजुर्गों का किया सम्मान
Chhindwara News : चौरई। सोमवार को जनपद पंचायत अध्यक्ष सरोज राधेश्याम रघुवंशी के द्वारा ग्राम पंचायत पांजरा में शापिंग कांप्लेक्स निर्माण, नाली निर्माण,
शौचालय निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया।
निर्माण कार्यों की लागत लगभग बीस लाख लाख रुपये है।
कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष के द्वारा ग्राम के बुजुर्गों और सफाईकर्मियों का सम्मान किया गया।
जनपद अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार विकास को प्राथमिकता देती है।
हम निरंतर विकास के लिए प्रयासरत हैं।
क्षेत्र को सौगातें मिल रही हैं।
बुजुर्गों का स्थान सदैव हृदय में हैं उनका हमेशा सम्मान करती हूं।
कार्यक्रम के दौरान राधेश्याम रघुवंशी पूर्व जनपद उपाध्यक्ष, ग्राम पंचायत सरपंच प्रमिला साधुराम डेहरिया, जीवन पटेल,
शिवकुमार रघुवंशी, संजय रघुवंशी, प्रदीप रघुवंशी, शिवनारायण विश्वकर्मा, कृष्णकांत दुबे, सौरभ दुबे, ममता यादव, पार्वती कहार,
मनोज रघुवंशी, साबुलाल भलावी साधुराम डेहरिया, अनीषा मंसूरी, नरेश इवनाती सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Read More…Mandideep News : अपराधों के खिलाफ लडऩे मददगार होगी सामुदायिक पुलिसिंग : सुराणा
Read More…Mandideep News : 108 गांवों को गोद लेगा गायत्री परिवार