Chhindwara News : बच्चों को खूब पढ़ाए,अब पैसा नहीं बनेगा बाधा : पटेल

राज्यपाल ने पीएम आवास योजना के हितग्राही के यहां किया भोजन

Chhindwara News : छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल छिंदवाड़ा में दो दिवसीय प्रवास पर पहुंचे।

वे तामिया में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए।

उन्होने पीएम आवास के हितग्राहियों के घर भोजन भी किया।

आदिवासी बाहुल्य गांव सिंघोली में आयोजित भारिया जनजातीय संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने कहा कि अब तकनीक का युग है।

बच्चों को खूब पढ़ाएं, बच्चे पढ़ेंगे नहीं तो पता कैसे चलेगा कि उनका कोई शोषण कर रहा है।

शिक्षा के माध्यम से ही आदिवासी समाज के लोग मुख्य धारा से जुड़ पायेंगे।

अब पैसों की कमी आपकी शिक्षा में बाधा नहीं बनेगी।

जनजातीय व्यक्ति के विकास के केंद्र और राज्य सरकार काम कर रही है।

पीएम जन मन योजना के माध्यम से पिछड़ी जनजातियों को प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है।

भारत से सिकलसेल एनीमिया मुक्त 2047 तक और टीबी को सन 2025 तक मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है।

इस कार्यक्रम में छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू, अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह, पूर्व अध्यक्ष भारिया विकास प्राधिकरण मौजूद रहे।

तामिया में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद राज्यपाल पीएम आवास योजना के हितग्राही अंतराल भारती के घर भोजन किया।

राज्यपाल ने कबाड़ से जुगाड द्वारा बनाए गए स्वच्छता पार्क का शुभारंभ किया।

उन्होने इस पार्क की सराहना भी की।

राज्य पाल ने बडाढाना में आंगनवाड़ी केंद्र और धारी में पोषण आहार प्रदर्शनी का निरीक्षण किया।

राज्यपाल गुरुवार देर शाम छिंदवाड़ा पहुंचे।

वे शुक्रवार को राजा शंकर शाह विश्व विद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे।

सांसद ने किया राज्यपाल का स्वागत

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल का छिंदवाड़ा आगमन हुआ।

छिंदी हेलीपैड पहुंचने पर सांसद बंटी विवेक साहू, विधायक कमलेश शाह एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

राजपाल मंगूभाई पटेल ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छिंदी का निरीक्षण किया उनके साथ सांसद भी उपस्थित रहे।

राजपाल ने स्वच्छता अभियान के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

सिकल सेल से पीडि़त लोगों से मुलाकात की राजपाल के साथ सांसद, अमरवाड़ा विधायक द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी घर भोजन किया।

राजपाल भारिया जनजाति कार्यक्रम में शामिल हुए।

सांसद बंटी विवेक साहू आज विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होंगे।

सांसद श्री साहू 27 सितंबर को 10.30 बजे राज्यपाल श्री पटेल के साथ राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे।

अमरवाड़ा नगर में आयोजित शिविर में शामिल होने के बाद मेरा गांव मेरा सांसद अभियान के तहत दमुआ के ग्राम पंचायत कुकरपानी में शाम 6 बजे शामिल होंगे।

भाजपा जिला मंत्री ने भी की मुलाकात

भाजपा जिला मंत्री अनुज पाटकर ने भी हैलीपेड पर राज्यपाल मंगू भाई पटेल का स्वागत किया।

इस दौरान दोनों के बीच कुछ चर्चा भी हुई।

Read More…Chhindwara News : अब जनप्रतिनिधियों ने सौंपा ज्ञापन

Read More…Chhindwara News : निगम अध्यक्ष को हटाने कवायदें शुरू

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *