सघन जांच के दिए निर्देश “कमलेश” पर कसा शिकंजा, ईंट भट्टों की भी होगी जांच
Chhindwara News : छिंदवाड़ा। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने अवैध कोयला परिवहन को लेकर सघन जांच के निर्देश दिए हैं।
उन्होने ईंट भट्टों में सप्लाई हो रहे कोयला को लेकर पतासाजी करने भी संबंधित अधिकारियों से कहा है।
टास्क फोर्स की बैठक में इस मुद्दे को कलेक्टर ने गंभीरता से लिया और जांच पड़ताल के निर्देश दिए।
बैठक में अवैध रूप से हो रहे कोयले के परिवहन का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया।
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिये कि ईट-भट्टों में आ रहे कोयले की सघन जांच की जाए और यह पता लगाया जाए कि कोयला कहां से आ रहा है।
सभी नाकों पर सख्त चेकिंग सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए।
संभवत: यह पहली बार है कि किसी कलेक्टर ने अवैध कोयला परिवहन को गंभीरता से लिया है और कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
अक्षर भास्कर लगातार इस मामले में प्रशासन को चेताता रहा है लेकिन डब्लूसीएल की जिम्मेदारी मानकर प्रशासन ने इस ओर कोई कार्रवाई नहीं की थी।
कलेक्टर श्री सिंह ने स्पष्ट रूप से कहा कि जिले में किसी भी प्रकार के अवैध परिवहन पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
इसके लिए संबंधित अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
बैठक में खनिज अधिकारी ने बताया कि रेत और मुरूम के अवैध उत्खनन को नियंत्रित करने के लिए क्विक रिस्पोंस टीम बनाई जानी है।
इस पर कलेक्टर श्री सिंह ने प्रभावी कार्ययोजना तैयार कर अवैध उत्खनन पर रोक लगाने के निर्देश दिए।
खनिज अधिकारी कर रहे गुमराह!
इस मामले में सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि कलेक्टर को खनिज विभाग के अधिकारी गुमराह कर रहे हैं।
लाखों रुपए की ‘चढ़ोत्तरी’ हर महीने लेने वाले अधिकारी कलेक्टर को जमीनी हकीकत बताने से परहेज कर रहे हैं।
कोयले को लेकर ‘कमलेश’ से मिलने वाली ‘दक्षिणा’ भी जाहिर है लेकिन कलेक्टर को बताई नहीं गई है।
बहरहाल, आज नहीं तो कल ये सच्चाई जगजाहिर हो ही जाएगी।
Read More…Chhindwara News : खनिज विभाग ने जब्त की मशीन, पंचायत के सुपुर्द की, अब हो गई चोरी!
Read More…Chhindwara News : अफसरों ने ही शासन को लगा दिया 25 लाख का चूना!