Chhindwara News : ‘मैं किसी के बाप की नौकर नहीं, काम करवाना है तो यहां आओ’

पटवारी ने सरपंच को दिया जवाब, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Chhindwara News : छिंदवाड़ा। ‘मैं किसी के बाप की नौकर नहीं हूं, काम करवाना है तो आपको मेरे पास आना होगा।’

ये जवाब है एक पटवारी को जो उन्होने सरपंच को दिया।

इस जवाब के बाद ग्रामीण भड़क गए और प्रदर्शन करने पर उतारू हो गए।

मोहखेड़ विकासखंड के ग्राम पंचायत मछेरा के सरपंच दुर्जन बनके एवं जनपद उपाध्यक्ष ईश्वर वाडिवा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने रैली निकाली।

रैली में ग्रामीण पटवारी के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते रहे।

रैली मोहखेड़ तहसील कार्यालय पहुंची जहां प्रदर्शन कर तहसीलदार से पटवारी की शिकायत की गई।

ग्रामीणों ने बताया कि हल्का नंबर 16 राजस्व मंडल सांवरी की पटवारी अर्पणा राऊत तीन-चार महीने से अपने मुख्यालय पर नहीं आ रही हैं।

पटवारी मछेरा के किसानों को राजस्व संबंधी कार्य के लिए अन्य गांव बुलवाती हैं।

इस वजह से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

सरपंच ने बताया कि संबंधित पटवारी को कई बार समझाइश दी गई कि वे पंचायत मछेरा मुख्यालय जाकर किसानों के कार्य करें एवं उनकी समस्याओं का निराकरण करें।

इस पर पटवारी ने सरपंच को जवाब दिया कि ‘मैं किसी के बाप की नौकर नहीं हूं।’

गौरतलब है कि पंचायत आदिवासी क्षेत्र है।

यहां के किसानों को नामांतरण करवाने, फौती दर्ज करवाने, बंटवारे, प्रमाण पत्रों, सीमांकन, रिकॉर्ड में त्रुटि सुधार आदि करवाने के लिए पटवारी के मुख्यालय नहीं आने के कारण भटकना पड़ता है।

ग्रामीणों ने बताया कि वर्तमान में किसानों की आईडी बनवाने संबंधी कार्य किया जा रहा है, लेकिन पटवारी की लापरवाही के कारण उन्हें भटकना पड़ रहा है।

Read More…Chhindwara News : बीईओ रजनी आगामे 31 हजार की रिश्वत ले रहीं थीं, लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा

Read More…BJP News : अब 60 के भी बन सकेंगे जिलाध्यक्ष, 45 के संभाल सकेंगे मंडल!

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *