Chhindwara News : मानसिक स्वास्थ्य को लेकर लोगों को जागरूक करें : सांसद

जिले में 78 उप स्वास्थ्य केंद्र की स्वीकृति मिली

Chhindwara News : छिंदवाड़ा। गुरुवार को ग्राम पंचायत भाजीपानी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में 563 मरीजों का पंजीयन किया गया 545 मरीजों का उपचार कर दवाई वितरित की गई, 18 अन्य इलाज के लिए मरीजों को रेफर किया गया।

शिविर में पहुंचे सांसद बंटी विवेक साहू मरीजों से मिले और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।

शिविर के शुभारंभ अवसर पर सांसद बंटी विवेक साहू ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से स्वास्थ्य सेवाएं बढ़ाने के लिए लगातार चर्चाएं की जा रही है।

जिसका परिणाम है कि जिले में स्वास्थ्य सेवाए बढ़ाने का काम हो रहा है सांसद ने कहा कि मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा उप स्वास्थ्य केंद्र यदि कहीं खुल रहे हैं तो छिंदवाड़ा में खुल रहे हैं।

78 उपवास केंद्रों को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार ने स्वीकृति प्रदान की है।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी स्वास्थ्य क्षेत्र में बहुत काम किया है।

आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से लोगों को 5 लाख तक का नि:शुल्क इलाज मिल रहा है।

सांसद ने कहा कि शिविर में यदि कोई गंभीर मरीज मिलेंगे तो उनका इलाज नागपुर भोपाल कराना पड़े तो हम कराएंगे।

सांसद ने दी 2 करोड़ 52 लाख की सौगात

सांसद बंटी विवेक साहू ने ग्राम पंचायत भाजीपानी में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का भूमिपूजन किया।

इसका निर्माण 2 करोड़ 52 लाख की लागत से किया जाएगा।

भूमि पूजन कार्यक्रम में विधानसभा प्रभारी ज्योति डेहरिया सरपंच श्रीमती जयवंती कुमरे सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

इकलहरा में 80 लाख की सौगात

सांसद बंटी विवेक साहू ने ग्राम पंचायत इकलहरा में निर्माण कार्यों की बड़ी सौगात दी।

श्री साहू ने परासिया विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत इकलहरा में 15 वें वित्त आयोग की राशि 80 लाख रुपए की लागत से बनने वाले विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया।

जिसमें सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण कार्य 690 मीटर, उच्चतर माध्यमिक शाला इकलहरा बाउंड्री वॉल, पेयजल हेतु पाइप लाइन का विस्तारीकरण, स्ट्रीट लाइट विस्तारीकरण कार्यों का भूमिपूजन सांसद द्वारा किया गया।

इस अवसर पर जनपद सदस्य विजय कुमार साहू, सरपंच श्रीमती साधना दास, मनीष यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जन उपस्थित।

Read More…Chhindwara News : बेकाबू ट्रक: 5 बाईक को रौंदता हुआ कार से टकराया, एक की मौत

Read More…Chhindwara News : दशहरा मेला और मूर्ति विसर्जन के दौरान बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *