Chhindwara News : मोक्षधाम में शेड बनवाने सांसद ने लिखा कलेक्टर को पत्र

जमकुंडा में तिरपाल लगाकर अंतिम संस्कार का मामला

Chhindwara News : छिंदवाड़ा। जुन्नारदेव की ग्राम पंचायत जमकुंडा में तिरपाल लगाकर अंतिम संस्कार किए जाने के मामले में सांसद बंटी विवेक साहू ने संज्ञान लिया है।

उन्होने ग्राम पंचायत जमकुंडा के मोक्षधाम में अंतिम संस्कार के लिए शेड बनवाने कलेक्टर शीलेंद्र सिंह को पत्र लिखा है।

सांसद को पता चला कि ग्राम पंचायत जमकुंडा के मोक्षधाम के लिए न तो जमीन है और न ही शेड बनाया गया है जिससे वर्षा ऋतु में अंतिम संस्कार करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

सांसद श्री साहू ने जमकुंडा में कलेक्टर को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर तत्काल मोक्षधाम के लिए शेड बनवाने को कहा ताकि अंतिम संस्कार के समय लोगों को परेशानी न हो।

Read More…Worse Situation : तिरपाल लगाकर किया अंतिम संस्कार

सांसद श्री साहू को यह भी शिकायत मिली थी कि ग्राम पंचायत में अंतिम संस्कार की व्यवस्था नहीं होने से गत दिवस एक व्यक्ति की मौत होने पर ग्रामीण एवं परिजनों को वर्षा में मुश्किल से अंतिम संस्कार करना पड़ा।

Read More…Bhujaliya Utsav Chhindwara : आल्हा ऊदल की झांकी के साथ निकाली भव्य शोभायात्रा

गौरतलब है कि सांसद विवेक साहू इन दिनों ‘मेरा सांसद मेरा गांव’ के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में दौरे कर रहे हैं और क्षेत्र की समस्याओं को जानकर उनका निराकरण करवा रहे हैं।

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *