Chhindwara News : कोई भी पात्र व्यक्ति शासन की योजनाओं से वंचित न रहे : साहू

सांसद ने सुनी जनता की समस्याएं, विकास कार्यों की दी सौगात

Chhindwara news : छिंदवाड़ा। सांसद बंटी विवेक साहू की पहल पर चलाए जा रहे मेरा गांव मेरा सांसद अभियान के तहत शनिवार को सिहोरा मड़का में सांसद ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं।

सांसद ने मौके पर उपस्थित संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर सांसद श्री साहू ने कहा कि मेरी जिम्मेदारी है कि मैं आपके बीच आपके गांव आकर समस्या दूर करूं और शासन की योजनाओं का सभी पात्र व्यक्तियों को लाभ दिला सकूं।

उन्होंने कहा कि मैं छिंदवाड़ा पांढुर्णा संसदीय क्षेत्र का प्रधान सेवक हूं।

हमारे जिले का एक भी पात्र व्यक्ति नहीं बचना चाहिए जिसको शासन की योजना का लाभ नहीं मिल रहा है।

सांसद ने कहा कि हमारे अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति को केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार और प्रदेश में डॉ. मोहन यादव की सरकार की योजनाओं का लाभ शिविरों के माध्यम से उन्हें लाभ दिलाने का काम करते रहूंगा।

सांसद बंटी विवेक साहू ने भाजपा के सदस्यता अभियान महापर्व को लेकर कहा कि भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर भाजपा की सदस्यता दिलाएं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं से सभी प्रभावित है और लोग भाजपा की सदस्यता लेना चाहते हैं इसलिए घर-घर जाकर कार्यकर्ता सदस्यता अभियान चलाएं।

21 लाख के विकास कार्यों की सौगात दी

मेरा गांव मेरा सांसद अभियान के तहत जनपद पंचायत छिंदवाड़ा के अंतर्गत ग्राम सिहोरा मड़का में सांसद ने 21 लाख के विकास कार्यों की सौगात दी।

इस अवसर पर भाजपा नेता विजय झांझरी जिला पंचायत के उपाध्यक्ष अमित सक्सेना, जिला कार्यसमिति सदस्य बहादुर सिंह रघुवंशी, मंडल अध्यक्ष ओम पटेल,

मंडल उपाध्यक्ष लेखन सिंह चौधरी, किसान मोर्चा जिला महामंत्री अलकेश साव, दीपेश साहू, मंडल उपाध्यक्ष हरीश साहू एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Read More…Chhindwara News : ‘जादू नहीं विज्ञान है समझना-समझाना आसान है’

Read More…Chhindwara News : सांसद ने किया 25 लाख के कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *