Chhindwara News : ओक्टे जी! जब आप हाफ पेंट में घूमते थे तब मेरे पिताजी जिले की राजनीति करते थे

पिता पर हुआ राजनीतिक हमला तो अजय सक्सेना ने दिया मंच से जवाब

Chhindwara News : छिंदवाड़ा। ओक्टे जी! जब आप हाफ पेंट में घूमते थे तब मेरे पिताजी जिले की राजनीति करते थे।

अब बहुत हो गया, ओक्टे जी आप बहुत अभद्रता करने लगे हैं।

अनर्गल बातें करने लगे हैं।

ये उस भाषण के अंश हैं जो पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना के पुत्र अजय सक्सेना ने ग्राम उमरहर में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में दिया था।

उन्होने जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे को उनका पूरा भूतकाल उन्ही के अंदाज में याद दिला दिया।

दरअसल, इसके एक दिन पहले जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे ने दीपक सक्सेना के होर्डिंग को लेकर चुटकी ली थी।

इस होर्डिंग में दीपक सक्सेना की फोटो के नीचे ‘पूर्ण केंद्रीय मंत्री’ लिखा गया था।

इस पर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर ओक्टे ने कहा था कि भाजपा को दीपक सक्सेना के मान सम्मान की चिंता करनी चाहिए।

इसके अलावा ओक्टे ने और भी कई बातें कहीं थीं।

इसी का जवाब मंच से अजय सक्सेना ने दिया।

अजय सक्सेना ने ओक्टे को चुनौती देते हुए कहा कि उन्हें चुनाव लडऩे की बहुत लालसा है।

अजय ने कमलनाथ से निवेदन किया कि वो ओक्टे को लोकसभा चुनाव की टिकट दें।

साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि विवेक बंटी साहू ओक्टे को दो लाख वोटों से हराएंगे।

अजय सक्सेना ने ओक्टे की राजनीति पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि ओक्टे को उनके पिता दीपक सक्सेना के राजनीतिक भविष्य की चिंता है।

अजय ने ये भी याद दिलाया कि पूर्व सीएम कमलनाथ से पहली मुलाकात उनके पिता ने ही कराई थी, जब वो गुरैया के उप सरपंच थे।

अजय ने कहा कि चार दिन बाज न उड़े तो आसमान कबूतरों का नहीं हो जाता है।

उन्होंने नकुलनाथ पर भी निशाना साधते हुए कहा कि नकुलनाथ उमरहर के पांच कार्यकर्ताओं के मकान बता दें तो वो राजनीति छोड़ देंगे।

उन्होंने आगे कहा कि नकुलनाथ किसी कांग्रेस कार्यकर्ता को नहीं पहचानते।

अजय सक्सेना ने ओक्टे को यह जवाब उस समय दिया जब मंच पर सांसद विवेक बंटी साहू भी मौजूद थे।

ओक्टे ने खराब किया माहौल!

अजय सक्सेना के जवाब के बाद जिले के राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं दौर शुरू हो गया है।

सूत्रों के अनुसार खुलकर भले ही न कोई बोले लेकिन चर्चा है कि विश्वनाथ ओक्टे को जबसे जिला कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया है, उन्होने जिले का राजनीतिक माहौल खराब कर दिया है।

उनकी राजनीतिक भाषा में अपरिपक्वता खुलकर नजर आती है।

कई बार उनके द्वारा विभिन्न विषयों पर जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में उपयोग की गई भाषा को लेकर बवाल मचा लेकिन उनमें सुधार नहीं हुआ।

कुछ लोगों का तो यहां तक कहना है कि ओक्टे खुद को किसी मंत्री से कम नहीं समझते।

उनकी राजनीतिक अपरिपक्वता ही है जो आज कांग्रेस को ये दिन देखना पड़ रहे हैं।

Read More…Chhindwara News : पूर्व मंत्री की फोटो के नीचे लिखा ‘पूर्ण केंद्रीय मंत्री’ कांग्रेस ने ली चुटकी

Read More…Chhindwara News : सौंसर-पांढुर्णा में CII करेगी कपास की खरीदी

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *