Chhindwara News : पूर्व मंत्री की फोटो के नीचे लिखा ‘पूर्ण केंद्रीय मंत्री’ कांग्रेस ने ली चुटकी

सक्सेना के पुराने ‘प्रतिद्वंदी’ को मिला ‘हमला’ करने का मौका

Chhindwara News : छिंदवाड़ा। राजनीति गलियारों में एक पोस्टर (होर्डिंग) को लेकर वॉर छिड़ गया है।

भाजपा नेताओं के इस पोस्टर को लेकर कांग्रेस ने हमला करने का मौका नहीं छोड़ा है।

दरअसल, जेल तिराहे पर पूर्व कांग्रेस और वर्तमान भाजपा नेता दीपक सक्सेना, उनके पुत्र अजय सक्सेना के समर्थकों ने एक होर्डिंग लगवाया है।

इस होर्डिंग में पूर्व कैबिनेट मंत्री दीपक सक्सेना के नाम के साथ ‘पूर्ण केंद्रीय मंत्री’ लिखा है।

इसे लेकर कांग्रेस हमलावर हो गई है।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि दीपक सक्सेना कांग्रेस में थे तो मान था सम्मान था और प्रतिष्ठा भी थी।

कमलनाथ की विशेष कृपा व कांग्रेस की टिकट से दो बार मंत्री व चार बार के विधायक रहे दीपक सक्सेना के साथ भाजपा में जो कुछ घटित हो रहा है वह उनकी मान व प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने वाला है।

ओक्टे यहीं नहीं रुके, उन्होने आगे कहा है कि देश के गृहमंत्री की रैली में तिरस्कृत करना और फिर

एक निजी कार्यक्रम में मंच पर भी नहीं बुलाना और अब होर्डिंग में ‘पूर्ण केन्द्रीय मंत्री’ लिखकर भैया का

जिस तरह मजाक बनाया जा रहा है ‘मैं उसकी घोर निंदा करता हूं’ और यह अपेक्षा करता हूं कि

भाजपा में दीपक सक्सेना को पूर्ण सम्मान व मान मिले, क्योंकि कांग्रेस में उनके साथ ऐसी घटनाएं कभी घटित नहीं हुई।

दीपक सक्सेना के पुराने प्रतिद्वंदी रहे हैं ओक्टे!

कांग्रेस जिलाध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे को कांग्रेस के गलियारों में दीपक सक्सेना का पुराना प्रतिद्वंदी माना जाता रहा है।

सूत्र बताते हैं कि जब तक दीपक सक्सेना कांगे्रस में रहे तब तक ओक्टे उन्हें विधानसभा से टिकट दिए जाने का विरोध करते रहे हैं।

हालांकि फिर भी दीपक सक्सेना को टिकट दिया जाता रहा।

चर्चा है कि आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो जब-जब दीपक सक्सेना ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा, ओक्टे के प्रभाव वाले क्षेत्र में कांग्रेस का वोट बैंक खिसका ही है।

चर्चा है कि अब तो दीपक सक्सेना कांग्रेस के चिर प्रतिद्वंदी दल भाजपा में शामिल हो गए हैं तो ओक्टे उन पर हमला करने का कोई मौका छोडऩा नहीं चाहते।

Read More…Chhindwara News : सौंसर-पांढुर्णा में CII करेगी कपास की खरीदी

Read More…Chhindwara News : संरकारी संपत्ति की सुरक्षा करते घायल नपा कर्मी उपचार के लिए भी मोहताज

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *