चौरई बायपास पर हसनपुर तिराहे की घटना
Chhindwara News : चौरई। बुधवार दोपहर को नगर के बायपास में हसनपुर तिराहे के पास सड़क हादसा हो गया।
इसमें ड्रग इंस्पेक्टर विवेकानंद यादव की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार बालाघाट जिले में पदस्थ ड्रग इंस्पेक्टर यादव दोपहर करीब दो बजे छिंदवाड़ा से बालाघाट जाने के लिए अपनी कार से निकले थे।
चौरई बायपास पर उनकी कार की टक्कर सिवनी की ओर से तेज गति में आ रहे ट्रक से हो गई।
हादसा इतना दर्दनाक था कि आसपास के लोग सहम गए।
पुलिस को सूचना के बाद श्री यादव को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शिकायतकर्ता मुनींद्र चौधरी निवासी छिंदवाड़ा की शिकायत पर ट्रक चालक के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई के बाद मृतक का पीएम कराकर शव परिजनों को सौंपा गया।
गड्ढा बना हादसे का कारण
हाइवे पर हुए गड्ढे जानलेवा साबित हो रहे हैं।
बुधवार को ड्रग इंस्पेक्टर की गाड़ी गड्ढे से अनियंत्रित होकर ट्रक से जा टकराई।
कुछ माह पहले ही सड़क का निर्माण एनएचएआई द्वारा कराया गया है।
छिंदवाड़ा से सिवनी तक यह सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है जिस पर जिम्मेदारों का कोई ध्यान नहीं है।
लोग रोजाना सड़क हादसों का शिकार हो रहे हैं।
Read More…Chhindwara News : सत्यमसिंह बने राजपूत युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष
Read More…Chhindwara News : शिविर में 93 शिकायतों का मौके पर ही निराकरण
One thought on “Chhindwara News : सड़क हादसे में ड्रग इंस्पेक्टर की दर्दनाक मौत”