वीआईपी सुरक्षा में तैनात रहता है
Chhindwara News : छिंदवाड़ा। जिले भर में 15 अगस्त दिन गुरूवार को 78वें स्वतंत्रता दिवस की धूम रही।
स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया।

हर ओर तिरंगा ही तिरंगा नजर आ रहा था। स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह पुलिस ग्राउंड में आयोजित किया गया। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली।
Read More… Independence Day 2024 : हर्षोल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस
इस बार ‘रेंजर’ ने परेड देखने पहुंचे सभी दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा।
रेंजर वो है जो हर वीआईपी ड्यूटी में तैनात रहता है।
किसी भी वीवीआईपी या वीआईपी मूवमेंट से पहले उसके बिना सुरक्षा जांच पूरी नहीं हो सकती।

दरअसल हम बात कर रहे हैं पुलिस के ट्रेंड डॉग की।
जर्मन शेफर्ड प्रजाति का यह डॉग इंस्ट्रक्टर संजय वर्मा के साथ विशेष रूप से परेड में शामिल हुआ जो आकर्षण का केंद्र रहा।
रेंजर, जैनी और मेघा हैं तैनात

छिंदवाड़ा में बीडीएस (बॉम्ब एंड डॉग स्क्वाड) में दो और ट्रैकर के रूप में एक प्रशिक्षित डॉग तैनात हैं।
इनमें से बीडीएस में रेंजर और दूसरी जैनी है जबकि मेघा टै्रकर की भूमिका निभाती है।
Read More… Independence Day 2024 : सांसद और कलेक्टर ने बच्चों के साथ खाई खीर-पूरी
रेंजर और जैनी जहां वीआईपी सुरक्षा में तैनात रहते हैं वहीं मेघा पुलिस के साथ मिल कर हत्या, चोरी और डकैती जैसे मामलों में अपराधियों का पता लगाने का काम करती है।
मेघा के डॉग इंस्ट्रक्टर अजय यादव हैं।
जैनी फिलहाल बालाघाट में

जैनी फिलहाल अपने इंस्ट्रक्टर मनोज सूर्यवंशी के साथ एक माह के लिए बालाघाट में तैनात है।
छिंदवाड़ा चूंकि पूर्व सीएम और पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ एवं पूर्व राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उईके का जिला है इसलिए यहां वीआईपी मूवमेंट बना रहता है।
इसके चलते पुलिस विभाग ने यहां बीडीएस की पोस्टिंग की है। फिलहाल रेंजर और जैनी बखूबी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं।
