Chhindwara News : चूहों का उत्पात : सिविल सर्जन और आरएमओ को शो कॉज नोटिस

अस्पताल में अव्यवस्थाओं के लिए माना जिम्मेदार

Chhindwara News : छिंदवाड़ा। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने जिला चिकित्सालय छिंदवाड़ा में अव्यवस्थाओं एवं मरीजों के साथ निरंतर हो रही घटनाओं में रोक नहीं लगाये जाने के कारण जिला चिकित्सालय के दो अधिकारियों को नोटिस दिए गए हैं।

अधीक्षक सह सिविल सर्जन डॉ. महेन्द्र कुमार सोनिया एवं आरएमओ डॉ. संजय राय के विरूद्ध अपने दायित्वों के प्रति लापरवाही करने और वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश, निर्देशों की अवहेलना करने और उनका यह कृत्य शासकीय कार्यो के प्रति लापरवाही एवं अनुशासनहीनता का द्योतक होने के कारण मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम-1966 के प्रावधानों के अंतर्गत अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए दो वेतन वृद्धियां रोके जाने के प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय में प्रेषित करने के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किये गये हैं।

दोनों अधिकारियों को 3 दिवस के अंदर इस सबंध में अपना लिखित उत्तर कलेक्टर कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश देते हुये अवगत कराया गया है कि निर्धारित समयावधि के भीतर उत्तर प्राप्त न होने की स्थिति में यह माना जायेगा कि इस सबंध में आपको कुछ नहीं कहना है तथा प्रकरण में एक पक्षीय निर्णय लिया जाकर कार्यवाही प्रस्तावित कर दी जायेगी।

Read More… Chhindwara News : प्रशासन के रडार पर ठेकेदार!

व्यवस्थाओं के लिए हैं जिम्मेदार

कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि डॉ. महेन्द्र कुमार सोनिया वर्ष 2022 से अधीक्षक सह सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय छिंदवाड़ा के तथा डॉ. संजय राय वर्ष 2021 से आरएमओ जिला चिकित्सालय छिंदवाड़ा के प्रभार में है।

जिला चिकित्सालय में उपचार के लिये आने वाले मरीजों एवं अस्पताल में भर्ती मरीजों का समय पर समुचित उपचार प्राप्त हो एवं पूरे जिला चिकित्सालय की बेहतर प्रबंधकीय एवं साफ-सफाई की व्यवस्था के लिए सक्षम अधिकारी है। जिले में निरंतर खराब स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर खबरें आ रही हैं, जिसके कारण जिला प्रशासन की छवि धूमिल हो रही है।

अपर कलेक्टर ने सौंपा जांच

प्रतिवेदन इसी संबंध में विगत दिनों ‘जिला अस्पताल में मरीजों के पैर कुतर रहे चूहे’ शीर्षक से खबरें प्रकाशित हुई है जिसके आधार पर शुक्रवार 17 मई 2024 को अपर कलेक्टर छिंदवाड़ा द्वारा निरीक्षण के उपरांत अपने जांच प्रतिवेदन के माध्यम से अवगत कराया गया है कि निरीक्षण के दौरान जिला चिकित्सालय के प्रथम तल पर स्थित आईसीयू सेक्शन के पास स्थित दो कक्ष के भर्ती मरीजों ने बताया कि उनके कक्ष में कभी-कभी छोटे-छोटे चूहे आ जाते हैं, ये चूहे खिडकी से खुली जाली से अंदर आते हैं और बाहर भाग जाते हैं, किंतु कभी भी ये चूहे किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं।

Read More… Imlikheda PM Aawas : शिवाय कंस्ट्रक्शन ने लगाई फर्जी टेस्ट रिपोर्ट!

प्रतिवेदन में यह भी अवगत कराया गया है कि अस्पताल के बाहर साफ-सफाई का अभाव है और मरीजों एवं उनके परिजनों द्वारा खाद्य सामग्री यहां-वहां फेंक दी जाती है, जिसका प्रबंधन द्वारा त्वरित निस्तारण नहीं किया जाता है।

इस कारण से बाहर के चूहे आकर्षित होकर खुले छेदों एवं जालियों से प्रवेश कर जाते हैं। चूहों का प्रवेश अधिकांश भूतल एवं प्रथम तल में ही पाया जाता है, इसलिये भूतल व प्रथम तल पर चूहों के प्रवेश नहीं करने के लिये सुरक्षात्मक, साफ-सफाई व जाली आदि की पूर्ण व्यवस्था कराये जाने का लेख किया गया है।

कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि मेरे द्वारा भी इसके पूर्व जिला चिकित्सालय छिंदवाडा का स्वयं निरीक्षण किया गया एवं पाई गई अव्यवस्थाओं को सुधारने व मरीजों को समय पर समुचित उपचार दिए जाने तथा अस्पताल के बेहतर प्रबंधन के निर्देश दिए गये।

इसके बावजूद अस्पताल की प्रबंधकीय व्यवस्था में किसी प्रकार का सुधार नहीं आया है।

डॉक्टरों की लापरवाही से मृत परिजनों, जनप्रतिनिधियों आदि के द्वारा विगत दिनों धरना आंदोलन भी किए गये हैं। जिला चिकित्सालय छिंदवाडा में अधीक्षक सह सिविल सर्जन एवं आरएमओ जैसे पद पर पदस्थ होने के बावजूद इस प्रकार जिला चिकित्सालय प्रबंधन की लापरवाही की शिकायतें व खराब स्वास्थ्य व्यवस्था पर एवं अस्पताल की नियमित साफ-सफाई पर आपका नियंत्रण नहीं होना इन अधिकारियों द्वारा शासकीय कार्यों के प्रति घोर लापरवाही का प्रतीक है।

अपर कलेक्टर छिंदवाडा द्वारा प्रस्तुत निरीक्षण प्रतिवेदन एवं मेरे द्वारा पूर्व में किए गये निरीक्षण के दौरान दिए गये स्पष्ट निर्देशों के बावजूद आपके द्वारा जिला चिकित्सालय छिंदवाडा की स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने का कोई प्रयास नहीं किया गया।

जिला चिकित्सालय में बेहतर स्वास्थ्य प्रबंधन व्यवस्था के लिये इन अधिकारियों द्वारा इसमें किसी प्रकार की योजना बनाकर भी कार्य नहीं किया जा रहा है।

जिला चिकित्सालय में पदस्थ चिकित्सकों का समय पर अस्पताल नहीं पहुंचना व समय से पहले घर चले जाने, उस पर आपका नियंत्रण नहीं होने, अस्पताल परिसर व प्रत्येक वार्डो की नियमित साफ-सफाई पर इनका ध्यान न होना, न ही इनके द्वारा निरंतर जिला चिकित्सालय के वार्डो का निरीक्षण किया जा रहा है।

जिला चिकित्सालय में इन सब लापरवाहियों और अपने वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश/ निर्देशों की अवहेलना करने पर, इन दोनों अधिकारियों को अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिये कारण बताओ नोटिस जारी किये गये हैं।

Spread The News

2 thoughts on “Chhindwara News : चूहों का उत्पात : सिविल सर्जन और आरएमओ को शो कॉज नोटिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *