Chhindwara News : प्रशासन के रडार पर ठेकेदार!

काम न करने वालों को टर्मिनेट करने की कार्यवाही के दिए निर्देश

Chhindwara News : छिंदवाड़ा। निर्माण कार्यों को मन मुताबिक समय पर पूरा करने वाले और लापरवाह ठेकेदार अब प्रशासन के रडार पर आ गए हैं।

ऐसे ठेकेदारों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं। यदि ठेकेदार काम नहीं कर रहा है या हीला हवाली कर रहा है तो कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने ऐसी ठेका फर्मों को टर्मिनेट करने की कार्यवाही के लिए भी निर्देशित कर दिया है।

कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने पिछले दिनों विभिन्न विभागों के निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक ली थी।

बैठक में सड़क संबंधी विभागों में लोक निर्माण विभाग, एमपी रोड डेव्लपमेण्ट कार्पोरेशन, एनएचएआई, पीएमजीएसवाय आदि के अधिकारियों के साथ प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा की गई और भवन एवं अन्य निर्माण कार्यों से संबंधित विभागों में पीआईयू, हाउसिंग बोर्ड, मप्र भवन विकास निगम, स्वास्थ्य विभाग, मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी, ट्राइबल विभाग के अंतर्गत निर्माणाधीन और प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा की गई।

Read More… Imlikheda PM Aawas : शिवाय कंस्ट्रक्शन ने लगाई फर्जी टेस्ट रिपोर्ट!

कलेक्टर श्री सिंह ने लंबित कार्यों की धीमी गति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की।

मुगेर कंस्ट्रक्शन को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश

सड़क निर्माण में प्रगति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने विधानसभा अमरवाड़ा के अंतर्गत लहगडुआ से गुटेरा (बिछुआ) मार्ग, खारी हमीरा से रिछेड़ा मोहली भारत मार्ग व रंगपुर सगोनिया झिरना मार्ग, विधानसभा चौरई के अंतर्गत पाल्हारी बड्डाढाना तिघरा बांकानागनपुर मार्ग व सिरेगांव से मुआरी मार्ग और विधानसभा छिंदवाड़ा के अंतर्गत थांवरी सहपुरा सोनापिपरी मार्ग, सोनापिपरी पुलपुलडोह घोघरा मार्ग व ढीमरमेटा से कुहिया मार्ग निर्माण की धीमी रफ्तार होने और कार्य पूर्णता की निर्धारित तिथि से 3 वर्ष बाद भी निर्माण कार्य पूर्ण न कराए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और ठेकेदार मेसर्स मुंगेर कंस्ट्रक्शन कंपनी छिंदवाड़ा को ब्लैक लिस्ट करने और रिस्क एंड कॉस्ट पर पुन: निविदा करने के निर्देश कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को दिए।

Read More… Imlikheda PM Aawas : पांच और आठ सेंटीमीटर डीएलसी में कर दिया खेल!

उन्होंने इसी तरह की कार्यवाही सभी लापरवाह ठेकेदारों पर करने के निर्देश सभी संबंधित निर्माण एजेंसी/ विभागों को दिए हैं।

मे. मोदी ट्रेडर्स और मे. मोहन तिवारी को टर्मिनेट करने कहा

मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम संभाग छिंदवाड़ा के अंतर्गत 4 कार्य प्रगतिरत हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने महाप्रबंधक एमपीआरडीसी को आगामी 15 दिवस में तामिया-जुन्नारदेव मार्ग (राज्यमार्ग क्रमांक 41) का पुनर्निर्माण एवं उन्नयन कार्य में प्रगति लाते हुए आरओबी के नीचे का काम बारिश के पहले पूर्ण कराने, हर्रई-छिंदी-खापा-बिजोरी मार्ग के अंतर्गत 2 ब्रिज में स्लैब करवाने, नीमढाना-नवेगांव-बिंदरई-बोरदेही मार्ग के अंतर्गत अर्थ वर्क कंप्लीट करवाने और बंडोल-चौरई मार्ग पर 2 ब्रिज की स्लैब का काम कंप्लीट कराने के निर्देश दिए।

Read More… Imlikheda PM Aawas : साहब! ठेकेदार ने सड़क की मोटाई ही ‘चोरी’ कर ली

कन्हरगांव जंक्शन से सावरी वाया तिघरा पौनार रोड का काम निर्धारित पूर्णता तिथि के 2 साल बाद भी 50 प्रतिशत से कम होने पर पैकेज इंचार्ज एएम एपीके पिंजारे को अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए नोटिस जारी करने और ठेकेदार मेसर्स मोदी ट्रेडर्स भिंड को टर्मिनेट करने की कार्यवाही के निर्देश दिए।

बेलगांव से पगारा रोड की कम प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और ठेकेदार मेसर्स मोहन तिवारी को टर्मिनेट करने की कार्यवाही के निर्देश दिए।

क्या भाजपा से जुड़ी ठेकेदार फर्म पर भी होगी कार्रवाई ?

ठेकेदार फर्मों पर कलेक्टर शीलेंद्र सिंह द्वारा इख्तियार किए गए इस कड़े रुख के बाद अमजनों के बीच इस कार्रवाई की प्रशंसा के साथ सवाल भी उठाए जा रहे हैं।

सवाल यह कि क्या सत्ताधारी दल से जुड़े ठेकेदारों पर भी कार्रवाई की जाएगी ? ताजा मामला जो चर्चाओं में है वह है शिवाय कंस्ट्रक्शन का।

इस फर्म को संचालित करने वाला किरण चौबितकर पूर्व महापौर का भांजा बताया जाता है।

सत्ता का रसूख ऐसा कि इमलीखेड़ा में बन रहे प्रधानमंत्री आवास में सड़क निर्माण कार्य घटिया स्तर का कर रहा है वह भी खुलेआम।

इसके बावजूद शिवाय कंस्ट्रक्शन को अच्छा खासा भुगतान कर दिया गया। क्षेत्रवासियों ने कलेक्टर से इमलीखेड़ा प्रधानमंत्री आवास का भी निरीक्षण किए जाने की मांग की है।

Spread The News