कोतवाली पुलिस ने किया मामले का खुलासा
Chhindwara News : छिंदवाड़ा। कोतवाली पुलिस ने लूट के बड़े मामले का खुलासा किया है।
लूट के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एसपी मनीष खत्री ने पत्रकार वार्ता में पूरे मामले की जानकारी दी।
एसपी ने बताया कि कन्हैया नागले पिता भुजबल नागले उम्र 36 वर्ष निवासी आजाद वार्ड,
स्टैट बैंक के पीछे मुलताई ने शिकायत की थी कि 10 सितम्बर को सुबह 9.30 बजे कार मालिक संजय तायवाड़े ने फोन करके बोला की तुम्हें बुकिंग में छिंदवाड़ा कार लेकर जाना है।
ड्राइवर के द्वारा कार क्रमांक एमएच 40 एआर 1675 से आरोपी को छिंदवाड़ा लेकर आया।
आरोपी ड्राइवर को कार में छोड़कर काम बताकर चला गया तथा 15-20 मिनट बाद एक डिस्पोजल में जूस लेकर आया।
ड्राइवर ने जूस पिया और कुछ देर बाद वह बेहोश हो गया।
जब ड्राइवर को होश आया तो आरोपी कार लेकर वहां से गायब हो गया था।
जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच की।
इस दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा उस व्यक्ति को बस स्टैंड छिंदवाड़ा से पकड़कर पूछताछ की।
पहले से दर्ज है प्रकरण
पुलिस के मुताबिक जिस आरोपी को पकड़ा गयाउ सने अपना नाम जुल्फीकार उर्फ जुल्फी सेफी निवासी जबलपुर होना बताया।
पूछताछ में एसने यह भी बताया कि वह तीन वर्ष पहले थाना गोटेगांव जिला नरसिंहपुर में वाहन चोरी के प्रकरण में गिरफ्तार हुआ था।
जिसमें करीब तीन माह पहले वह जमानत पर छूटकर आया है।
आरोपी से पूछताछ के दौरान इस घटना के अलावा 3 अन्य घटनाएं सिराज अहमद के साथ करना स्वीकार किया है।
वह छिंदवाड़ा से बोलेरो पिकअप वाहन बुकिंग कर जिला नरसिंहपुर ले गया था और ड्राइवर को नींद की गोली खिलाकर वहां से पिकअप वाहन चोरी कर ले गया।
मामले में दूसरा आरोपी सिराज अहमद खान पिता शेख इस्लाम उम्र 35 वर्ष निवासी मिशन चौक शिवाजी वार्ड कटनी और तीसरा आरोपी धर्मेन्द्र गुप्ता उर्फ लल्लू पिता राधेश्याम गुप्ता उम्र 52 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक13,
बुढ़ार जिला शहडोल को भी गिरफ्तार किया है।
Read More…Mandideep News : श्रीमद्भागवत कथा में दिया बाल विवाह न करने का संदेश
Read More…Chhindwara News : सांसद ने किया उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल को आमंत्रित