आईपीएस कॉलेज ने किया आयोजन
Chhindwara News : छिंदवाड़ा। कल 23 सितंबर को आधुनिक युग के श्रेष्ठ वीर रस के कवि के रूप में स्थापित, हिन्दी के प्रमुख लेखक,
कवि व निबन्धकार रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की जन्म जयंती के अवसर पर इंदिरा प्रियदर्शिनी कॉलेज में एक महत्वपूर्ण आयोजन किया गया।
विदित हो कि राष्ट्रवाद अथवा राष्ट्रीयता को इनके काव्य की मूल-भूमि मानते हुए इन्हे ‘युग-चारण’ व ‘काल के चारण’ की संज्ञा दी गई है।
आईपीएस कॉलेज प्राचार्य डॉ. जैमिनि खानवे ने बताया कि दिनकर जी की जयंती के अवसर पर कॉलेज सभागार में नाट्य गंगा रंग मंडल के द्वारा हास्य नाटक वो फिर आएगी का मंचन किया गया।
एंटोन चेखव द्वारा लिखित इस नाटक का मंचन सचिन वर्मा के सटीक निर्देशन में किया गया।
नाट्यगंगा के कलाकारों गुंजन मेटेकर, पूनम बचले और दानिश अली ने अपने शानदार अभिनय से छात्र छात्राओं और शिक्षकों का मनमोह लिया।
नाटक में हर्ष यादव, प्रहलाद उईके, नीता वर्मा, फैसल कुरैशी, अर्पणा पाटकर, शेफाली शर्मा ने सहयोग किया।
मंचन में वरिष्ठ कलाकार एवं लेखक पंकज सोनी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस मंचन से पूर्व नाट्यगंगा के अध्यक्ष और रंग मंडल के गुरु सचिन वर्मा को उनके विगत 25 वर्षों से रंगमंच में दिये गये अभूतपूर्व योगदान के लिए नाट्य तपस्वी की उपाधि देकर सम्मानित किया गया।
उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि सचिन वर्मा ने अपने प्रयास से विदत 25 वर्षों में छिंदवाड़ा के रंगकर्म को न सिर्फ पुर्नजीवित किया अपितु इसे राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाया है।
यह उनके सतत प्रयासों का ही परिणाम है कि आज रंग क्षेत्र में आज छिंदवाड़ा नाम सम्मान से लिया जाता है।
साथ ही नाट्य गंगा द्वारा चलाये जा रहे 200 दिन में 2000 नए दर्शकों को जोडऩे के अभियान की सभी ने सराहना की।
इसके अंतर्गत संस्था के कलाकार ने आने वाले दो सौ दिनों में छिंदवाड़ा में दो हजार नए रंगदर्शक बनाने का लक्ष्य रखा है,
जिसके अंतर्गत कलाकारों द्वारा जिले के स्कूल कॉलोजों सहित विभिन्न गली मोहल्लों में नाटकों के मंचन किए जाएंगे और नए दर्शकों को रंगमंच से जोडऩे का प्रयास किया जाएगा।
उपरोक्त कार्यक्रम का संचालन रितेश मालवीय ने किया और आईपीएस कॉलेज से प्राध्यापक अमित गजभिए, विनोद साहू, हिन्दी विभाग प्रमुख माला कनोजिया, अनुझा, असीम शर्मा सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Read More…Mandideep News : जैन समाज ने मनाया क्षमावाणी पर्व, विधायक हुए शामिल
Read More…Chhindwara News : बच्चों को दिए खानपान में सुधार के टिप्स