जांच के दौरान खंगाले 200 सीसीटीवी तब मिले 8 डकैत
Chhindwara News : सौंसर। कपास व्यापारी राजेंद्र सावल के घर पर 2 अगस्त की देर रात हुई डकैती के मामले में पुलिस ने 8 डकैतों को गिरफ्तार कर लिया है ।
सभी आरोपी रायेन और विदिशा जिलों रहने वाले बताए जा रहे हैं।
पांढुर्णा पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी, सौंसर एसडीओपी डीवीएस नागर, पांढुर्णा एसडीओपी बृजेश भार्गव ने गुरूवार को मामले का खुलासा किया।
पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश ने बताया कि सभी आरोपी रायसेन और विदिशा जिले के निवासी हैं।
आरोपियों में रोमियो, जस्सू कुर्तिया, नंदबाबा पप्पू, कैफू, सिद्धू, विजय और एक अपचारी बालक शामिल है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गुरुवार को हुई प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस कप्तान ने कहा कि इस बड़ी सफलता पर एसआईटी की टीम ने दिन-रात मेहनत करके जो सफलता दिलाई है।
उसको लेकर पुलिस टीम के सभी सदस्यों को पुरस्कृत किया जाएगा।
टीम ने करीब 200 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद सफलता पाई है।
ये रहे टीम में शामिल
सौंसर डकैती कांड की जांच में सौंसर एसडीओपी डीवीएस नागर, सौंसर थाना प्रभारी एबी मर्सकोले, लोधोखेड़ा थाना प्रभारी जितेंद्र यादव, मोहगांव थाना प्रभारी रूपलाल उईके,
उपनिरीक्षक जितेंद्र बघेल, आशीष भिमटे, बलवंत कौरव, प्रल्हाद बैरागी, हर्ष नागले, सहायक उपनिरीक्षक प्रमोद डोंगरे, प्रधान आरक्षक सुरेंद्र काले,
रमन सिंह, आरक्षक अखलेश प्रताप सिंह, मनीष तेमरे, चंद्रकिशोर रघुवंशी, पुष्पेंद्र सिंह, अशोक हरसुले, दीपक अंदानी, प्रकाश कुमरे,
रवि टेकाम, दीलेंद्र, वासुदेव, जितेंद्र मस्के, साइबर सेल के अखिलेश हिंगवे और आदित्य रघुवंशी की भूमिका रही।
Read More…Chhindwara News : 50 हजार की रिश्वत लेते धराया कोतवाली एसआई
Read More…Chhindwara News : मोक्षधाम में लकडिय़ां खत्म, निगम अध्यक्ष निकले भीख मांगने!