लोकायुक्त टीम ने पकड़ा, मामला रफा दफा करने मांगे थे रुपए
Chhindwara News : छिंदवाड़ा। कोतवाली का एक सब इंस्पेक्टर गुरूवार को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते धरा गया।
लोकायुक्त ने उसे दबोचा।
सब इंस्पेक्टर का नाम जितेंद्र यादव है जिसने केस खत्म करने के एवज में एक मामले में आरोपी दुर्गेश सोनी से रुपए मांगे थे।
उसके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।
आवेदक दुर्गेश सोनी ने बताया कि 22 अगस्त की रात पुलिस ने उसे उठाया था।
दूसरे दिन झूठे आरोप लगा कर 24 अगस्त को थाने के बाहर एक लाख रुपए मांगे।
घर पर 25 हजार रुपए रखे थे।
एसआई जितेंद्र यादव दुर्गेश को अपनी निजी कार से दुर्गेश को लेकर उसके घर पहुंचा और 25 हजार रुपए एसआई को दे दिए।
इसके बाद 25 अगस्त को दुर्गेश की जमानत हो गई।
सब इंस्पेक्टर जितेंद्र यादव ने एक लाख रुपए मांगे थे।
बाकी 75 हजार रुपए के लिए वह दुर्गेश पर दबाव बना रहा था।
परेशान आवेदक ने जबलपुर लोकायुक्त में शिकायत कर दी।
लोकायुक्त ने जांच करते हुए सब इंस्पेक्टर को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए दबोच लिया।
रिश्वत में लिए गए नोट के बाद सब इंस्पेक्टर के हाथ धुलाए गए, जिससे पानी का रंग गुलाबी हो गया।
ट्रैप दल में दिलीप झरबडे डीएसपी लोकायुक्त, निरीक्षक एवं ट्रैप दल के अन्य सदस्य शामिल रहे।
Read More…Chhindwara News : मोक्षधाम में लकडिय़ां खत्म, निगम अध्यक्ष निकले भीख मांगने!