Chhindwara News : सिंधी समाज ने अधिकारियों को बताईं समस्याएं

कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों के साथ हुई बैठक

Chhindwara News : छिंदवाड़ा। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में और ,

एडीएम केसी बोपचे की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में सिंधी समाज की समस्याओं को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

बैठक में छिंदवाड़ा एसडीएम सुधीर जैन, सिंधी समाज के जिला संयोजक डॉ. कृष्णचंद हरजानी, समाज के अन्य प्रतिनिधि,

नागरिक और संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान सिंधी समाज के प्रतिनिधियों और सामाजिक जनों ने एडीएम श्री बोपचे और अन्य अधिकारियों के समक्ष अपनी विभिन्न समस्याओं को विस्तार से रखा।

प्रमुख समस्याओं में पट्टा प्राप्ति की समस्या पर विशेष जोर दिया गया।

समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि कई परिवारों को अब तक पट्टा प्राप्त नहीं हुआ है, जिससे उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

इसके अलावा मानसरोवर कॉम्पलेक्स के पीछे और इतवारी बाजार में अतिक्रमण और पार्किंग की समस्याओं को भी प्रमुखता से उठाया गया।

इन क्षेत्रों में अतिक्रमण और अव्यवस्थित पार्किंग के कारण स्थानीय निवासियों और व्यापारियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

एडीएम श्री बोपचे ने सिंधी समाज की सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और समाज के प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि उनकी सभी समस्याओं का शीघ्र ही समाधान किया जाएगा।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि इन समस्याओं पर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई की जाए।

Read More…Mandideep News : 48 करोड़ का रेलवे ओवर ब्रिज बना हादसों का कारण

Read More…Chhindwara News : राजस्व अधिकारी करेंगे अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *