ग्राम देवरी कला चौरई में किसानों का प्रदर्शन, टीकाराम चंद्रवंशी पर जबरन ठेका हथियाने के आरोप
Chhindwara News : छिंदवाड़ा। भाजपा जिला महामंत्री टीकाराम चंद्रवंशी के खिलाफ मंगलवार को चौरई के ग्राम देवरीकला के किसानों का गुस्सा फूट पड़ा।
किसानों ने टीकाराम चंद्रवंशी के विरोध में नारेबजी की।
इतना ही नहीं भाजपा जिला महामंत्री टीकाराम चंद्रवंशी, उनके पुत्र विवेक चंद्रवंशी, एक अन्य रिश्तेदार विजय चंद्रवंशी को गांव से बैरंग लौटा दिया।
किसानों ने उपरोक्त तीनों पर गंभीर आरोप लगाए।
यह है मामला
ग्राम देवरी कला चौरई में डीजे एग्रोविजन प्राईवेट लिमिटेट कम्पनी दिल्ली के द्वारा कृषि भूमि क्रय की गई है।
उक्त कृषि भूमि पर कम्पनी के द्वारा ब्लूबेरी प्लांट लगाया जाएगा।
इसका कार्य मौके पर चल रहा है। कम्पनी के द्वारा जमीन कय करते वक्त ग्राम के किसानों से यह कहा
गया था कि यहां पर जो भी निर्माण कार्य और कृषि कार्य किये जायेगें उसमें ग्राम के युवाओं को रोजगार दिया जाए।
साथ ही उनके कृषि उपकरण ट्रेक्टर, जेसीबी इत्यादि प्लांट निर्माण कार्य में लगाए जाएंगे।
इन शर्तों के आधार पर सहमत होकर ग्राम के किसानों द्वारा कुछ जमीन कम्पनी को बेच दी गई है जिस पर
प्लांट लगाने का कार्य चल रहा है। किसानों का कहना है कि टीकाराम चंद्रवंशी सत्तारूढ़ भाजपा के जिला महामंत्री हैं।
उनके द्वारा कम्पनी के कर्मचारी एवं अधिकारियों को डरा धमकाकर संपूर्ण कार्य स्वयं ठेके पर लेने का प्रयास किया जा रहा है।
मंगलवार दोपहर वे कुछ लोगों को लेकर किसानों को डराने धमकाने पहुंचे थे।
इससे माहौल बिगड़ गया और टीकाराम चंद्रवंशी के खिलाफ नारेबाजी शुरू हो गई।
कुछ किसानों ने बताया कि व खुद भी भाजपा समर्थित हैं और कम्पनी के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं
जिससे उनकी अजीविका चल सके। लेकिन टीकाराम चंद्रवंशी और उनका पुत्र विवेक चंद्रवंशी स्वयं
कम्पनी का पूरा कार्य ठेके पर लेना चाहते है।
किसानों के अनुसार टीकाराम चंद्रवंशी के द्वारा न तो कोई जमीन कम्पनी को दी गई है न ही
किसी प्रकार का सहयोग कम्पनी को किया गया है।
वे राजनैतिक पद का गलत प्रयोग कर रहे हैं।
राजस्व और पुलिस अमला बुलवाया मौके पर
मौजूद किसानों ने आरोप लगाए कि मंगलवार दोपहर टीकाराम चंद्रवंशी ने
अपने रसूख का उपयोग करते हुए पुलिस और राजस्व अमले को बुलवा लिया।
उनके माध्यम से किसानों को डराने धमकाने का प्रयास किया गया।
इससे किसान और भी उत्तेजित हो गए।
राजस्व अमले के माध्यम से टीकाराम चंद्रवंशी ने कंपनी की जमीन का सीमांकन कराने का
प्रयास किया जबकि उन वक्त कंपनी का कोई कर्मचारी या अधिकारी वहां मौजूद नहीं था।
गौरतलब है कि जमीन के सीमांकन के लिए सभी पक्षों को होना अनिवार्य है।
पार्टी और सांसद की किरकिरी करवा रहे!
भाजपा जिला महामंत्री टीकाराम चंद्रवंशी पर पहले ही गंभीर आरोप लग चुके हैं।
उनके विरुद्ध प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन हैं।
ऐसे में यह मामला ग्रामीणों और किसानों के बीच सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी
की साख धूमिल करने का काम करेगा।
ग्राम देवरीकला के किसानों ने आरोप लगाए कि टीकाराम चंद्रवंशी स्पष्ट तौर किसानों को यह कहकर धमकाता
है कि सरकार हमारी, सांसद हमारा है इसलिए काम मैं ही करूंगा।
इससे सवाल उठाए जा रहे हैं कि टीकाराम चंद्रवंशी पार्टी, सांसद का नाम भी खराब करने में पीछे नहीं हट रहे हैं।
गौरतलब है कि देश आजाद होने के बाद छिंदवाड़ा की माटी में जन्मा कोई व्यक्ति
पहली बार लोकसभा में गया है। ऐसे में टीकाराम चंद्रवंशी जैसे पार्टी के ही
पदाधिकारी विपक्ष की कमी पूरी करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे।
Read More…Chhindwara News : वाहन शो रूम के एचआर मैनेजर पर दुष्कर्म का आरोप
Read More…BJP News : भाजपा का काउंटर : नकुल खुद अवैध रेत कारोबार में लिप्त रहे!