चर्चाओं में आया छिंदवाड़ा के दो बड़े व्यापारिक घरानों का मामला
Kanafoosee : छिंदवाड़ा। जिला मुख्यालय पर दो बड़े व्यापारिक घरानों का मामला चर्चाओं में आ गया है।
ये मामला हाईप्रोफाइल सौदे से जुड़ा है जिसमें एक पार्टनर ने ही दूसरे को धोखा दे दिया है और
करोड़ों का गोलमाल कर दिया है।
चर्चाओं के अनुसार जितेश और शोभित का पार्टनरशिप में एक ‘कोठी वाला लॉन’ था।
जितेश ने इस लॉन को 19 करोड़ में शहर के ही एक डाक्टर को बेच दिया।
जितेश ने शोभित को बताया कि उसने ये लॉन 14 करोड़ में बेचा है।
5 करोड़ का ‘मजमा’ जितेश ने इसमें जमा लिया।
इसके बाद जितेश ने बाबाजी की ‘पीठ के पीछे’ शहर की मोस्ट प्राइम लोकेशन पर 62 करोड़ में एक रकबा लिया है।
इसमें भी पार्टनर शोभित को बनाया लेकिन यहां भी जितेश ने ईमानदारी नहीं बरती
और 62 करोड़ का यह सौदा शोभित को 72 करोड़ का बता दिया।
मतलब इसमें भी 10 करोड़ का गोलमाल। लेकिन कहा जाता है कि बेईमानी और झूठ ज्यादा दिन तक नहीं छिपते।
जितेश की ये कारगुजारी भी ज्यादा दिन नहीं छुप सकी।
मामला तो तब चर्चाओं में आया जब शोभित के पिताजी की सालगिरह का जश्न था और जितेश उससे गायब था।
अब हाईप्रोफाइल घरानों में यूं तो ये छोटी-मोटी बात है लेकिन ‘खोदा-बीनी’ करने वाले अपनी आदत से बाज नहीं आते।
उन्होने दोनों घरानों को टटोलकर आखिर मामले की पूरी जानकारी निकाल ही ली।
अब ये मामला शहर के व्यापारी वर्ग में खासा चर्चाओं में बना हुआ है।
बताया जाता है कि जितेश और उसके पालक तो घर से ही नहीं निकल रहे हैं।
Read More…Chhindwara News : भाजपा जिला महामंत्री के विरोध में लगे नारे
Read More…Chhindwara News : वाहन शो रूम के एचआर मैनेजर पर दुष्कर्म का आरोप