अपराधियों की धर पकड़ करने सहित बेहतर पुलिसिंग की बात कही
Chhindwara News : छिंदवाड़ा। जिले के नए पुलिस कप्तान एसपी अजय पांडे ने बुधवार को पदभार संभाल लिया।
पदभार संभालते ही उन्होंने एसपी कार्यालय में तैनात सभी पुलिसकर्मियों से परिचय लिया।

कार्यालय में एडिशनल एसपी एके सिंह ने उनका गुलदस्ता देकर स्वागत किया।
पदभार संभालते ही पुलिस अधीक्षक ने छिंदवाड़ा में अपराधों पर नकेल कसने, शातिर अपराधियों की धर पकड़ करने सहित बेहतर पुलिसिंग की बात कही।

उन्होंने मीडिया कर्मियों से मुलाकात करते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता छिंदवाड़ा को अपराध मुक्त बनाना है।
खासकर साइबर अपराधों पर नकेल कसने और नई टेक्नोलॉजी के साथ हो रहे अपराध पर रोक लगाना।
गौरतलब है कि एसपी अजय पांडे इससे पहले भोपाल वाहिनी में तैनात थे, जिन्हें छिंदवाड़ा का प्रभार दिया गया है।
पूर्व एसपी मनीष खत्री का सिंगरौली ट्रांसफर कर दिया गया है।
श्री केसरी नंदन के दर्शन किए
नवागत पुलिस अधीक्षक अजय पांडेय पदभार ग्रहण करने से पहले तिलक मार्केट स्थित प्राचीन पूर्व मुखी श्री केसरी नंदन हनुमान मंदिर पहुंचे।
उन्होंने मंदिर में विधिवत पूजन पाठ कर श्री केसरी नंदन हनुमान जी के दर्शन किए।
मंदिर ट्रस्ट समिति के सदस्यों ने नवागत पुलिस अधीक्षक अजय पांडेय का श्री केसरी नंदन का छायाचित्र देकर भगवा गमछा पहनाकर सम्मान किया।
Read More…Chhindwara News : बाघ की मौजूदगी, बैल पर किया हमला
Read More…Chhindwara News : छिंदवाड़ा पहुंचे प्रभारी मंत्री, समर्थकों ने किया स्वागत